comscore

Realme ला रही पेरीस्कोप लेंस के साथ फ्लैगशिप फोन, कंपनी ने किया टीज

Realme ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन को टीज किया है। कंपनी जल्द पेरीस्कोर लेंस के साथ नया फ्लैगशिप फोन लाने की तैयारी में है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 29, 2023, 10:15 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme नए साल में नया फ्लैगशिप लाने वाली है।
  • इस फोन में पेरीस्कोर लेंस देखने को मिलेगा।
  • कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग को टीज किया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme अगले साल यानी 2024 में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। साल की शुरुआत में ही कंपनी भारतीय बाजार में Redmi Note 13 Series पेश करने वाली है। 4 जनवरी को लॉन्च होने वाली Redmi Note 13 Series के तहत कंपनी कई स्मार्टफोन पेश करेगी। रियलमी के अलावा, नए साल की शुरुआत में और भी स्मार्टफोन्स जैसे Vivo X100 Series, Poco X6 Series, Samsung Galaxy S24 Series लॉन्च होगी। इसके अलावा भी कई हैंडसेट लॉन्चिंग के लिए तैयार हैं। अब Realme India ने एक नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन की टीज किया है। डिटेल के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: Realme P4X 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, VC Cooling के साथ जल्द देगा दस्तक

Realme ला रही नया फ्लैगशिप फोन

Realme India ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट करके अपकमिंग फ्लैगशिप फोन को टीज किया है। ट्वीट में एक टीजर फोटो भी शेयर की गई है। इसमें कैमरा सेंसर दिख रहा है। साथ ही, फोटो पर लिखा है कि नो पेरीस्कोप. नो फ्लैगशिप। इसका मतलब है कि कंपनी पेरीस्कोर लेंस के साथ फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। news और पढें: Realme GT 7 Pro को 44,999 रुपये में लाएं घर, चूक न जाएं Flipkart का Offer

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा वाला पहला फ्लैगशिपव फोन Realme GT 5 pro चीन में लॉन्च किया है। उम्मीद की जा रही है कि Realme एक मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है, जिसमें पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा।

Realme 12 Pro+ के फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग Realme 12 Pro+ में 3x ऑप्टिकल जूम के साथ ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। यह हाई-एंड कैमरा फोन वनप्लस 12, iQOO 12 सीरीज और वीवो X100 जैसे फ्लैगशिप फोन में भी देखने को मिलता है।

इसके अलावा, Realme 12 Pro में 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 32MP का Sony IMX709 टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। इस लाइनअप के फोन्स के अन्य फीचर्स में Snapdragon 7 Gen 3 SoC देखने को मिलने की उम्मीद है। फोन्स को BIS सर्टिफिकेट मिल चुका है।

इसकी लॉन्चिंग डेट अभी अनाउंस नहीं हुआ है। हालांकि, टिप्स्टर Abhishek Yadav के अनुसार, प्रो वेरिएंट को जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित अन्य जानकारियां शेयर कर सकती है।