
Realme Narzo N55 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी की Narzo सीरीज का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल है, जिसे 13,000 से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन के डिस्प्ले में Mini कैप्सूल दिया गया है, जिसमें नोटिफिकेशन देखी जा सकेंगी। जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।
कंपनी ने Realme Narzo N55 स्मार्टफोन की कीमत 10,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का एक 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। फोन में Prime Black और Prime Blue दो कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। फोन की सेल Amazon India और Realme साइट पर कल 13 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
कंपनी ने 18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक एक स्पेशल सेल का ऐलान किया है, जिसमें स्पेशल डिस्काउंट ऑफर यूजर्स को मिलेंगे। इस सेल के के तहत दोनों वेरिएंट्स को क्रमश: 500 और 1000 रुपये की छूट मिलेगी। इस हिसाब से दोनों वेरिएंट्स को आप क्रमश: 10,499 रुपये और 11,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह ऑफर SBI और HDFC कार्ड्स पर उपलब्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो रियलमी का यह स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। सेल्फी कैमरा के लिए फोन में पंच-होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, फोन octa-core MediaTek Helio G88 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज के 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन Android 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 64MP का AI कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। चार्जिंग के लिए फोन में USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि फोन 29 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language