comscore

Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये दोनों ही फोन 7000mAh जंबो बैटरी से लैस हैं। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 16, 2025, 12:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 90 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Realme Narzo 90 5G और Realme Narzo 90x 5G को भारत में पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के दोनों ही फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आते हैं, जिसके साथ 60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, रियलमी नार्जो 90 फोन में 6.57 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, वहीं 90एक्स फोन में 6.80 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Sony Bravia 4K TV's पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, Amazon दे रहा ढेर सारे ऑफर्स

Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G Price in India Availability

कंपनी ने Realme Narzo 90 5G फोन को 16999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह दाम फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल का है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 18,499 रुपये है। Realme Narzo 90x 5G की कीमत 13,999 रुपये है, जिसमें फोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल मिलता है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 15,499 रुपये है। दोनों ही फोन की सेल भारत में 24 दिसंबर से शुरू होगी, जिसे आप Amazon व Realme के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: Best Heater under 2000: मिनटों में रूम को गर्म कर देंगे ये हीटर, कीमत 2000 से कम

Realme Narzo 90 5G, Narzo 90x 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Realme Narzo 90 5G में कंपनी ने 6.57 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। साथ ही फोन में 1400 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। वहीं, 90x फोन में 6.80 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इस डिस्प्ले में 1200 Nits तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। नार्जो 90 फोन 6nm MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर से लैस है, वहीं 90एक्स में 6nm MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP66+IP68+IP69 रेटिंग दी गई है। news और पढें: Amazon ने Kindle App में जोड़ा ‘Ask This Book’ AI फीचर, मिलेंगे ये फायदे

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। सेल्फी के लिए 90 फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, 90एक्स में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। दोनों ही फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ आपको 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।