
Realme ने भारतीय बाजार में अपने दो शानदार स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro और Realme Narzo 80X को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों स्मार्टफोन में MediaTek की पावरफुल चिपसेट दी गई हैं। इनमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में 50MP का कैमरा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। आइए इस खबर में जानते हैं रियलमी के नए स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत…
रियलमी नार्जो 80 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स और 90 fps है। इससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट के साथ-साथ 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए नार्जो 80 प्रो में 50MP का मेन लेंस और 2MP का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 80W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
Realme Narzo 80x को IP69 की रेटिंग मिली है। यानी कि डस्ट और वॉटर प्रूफ है। फास्ट वर्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में Dimensity 6400 चिप और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 6.72 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 50MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 6000mAh की है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, डुअल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Realme Narzo 80 Pro फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में अवेलेबल है। इसकी कीमत क्रमश: 19,999 रुपये, 21,499 रुपये और 23,499 रुपये है। वहीं, NARZO 80x का 6GB+128GB स्टोरेज 13,999 रुपये और 8GB+128GB स्टोरेज 14,999 रुपये में मिल रहा है। इसकी सेल 11 अप्रैल से लाइव होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language