25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 70 Pro 5G की चार्जिंग डिटेल हुई रिवील, इस दिन देगा बाजार में दस्तक

Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट करने वाला कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे Vivo, Samsung और OnePlus के फोन्स को चुनौती मिलेगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 13, 2024, 02:13 PM IST

Realme Narzo 70 Pro

Story Highlights

  • Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च होने वाला है
  • फोन में 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा
  • यह स्मार्टफोन OIS सपोर्ट करने वाले कैमरा लेंस के साथ आएगा

Realme Narzo 70 Pro 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इसकी चार्जिंग डिटेल रिवील कर दी है। इससे पहले मोबाइल फोन के कैमरा से जुड़ी जानकारी साझा की थी, लेकिन अभी तक कीमत को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

फोन की चार्जिंग डिटेल

अमेजन पर एक्टिव माइक्रो साइट के अनुसार, Realme Narzo 70 Pro 5G को 67W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। मगर अभी तक इसकी बैटरी साइज का खुलासा नहीं किया गया है। पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

डिवाइस में मिलेगा Air Gesture

रियलमी नार्जो 70 प्रो में Creative Air Gestures फंक्शन का भी सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें 10 जेस्चर मिलते हैं, जिससे यूजर्स बिना टच किए डिवाइस को ऑपरेट कर सकते हैं। कंपनी का मानना है कि इससे फोन इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि इस फीचर को ऑफिशियल और थर्ड पार्टी ऐप के साथ यूज किया जा सकेगा।

कैमरा डिटेल

रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में Sony का IMX890 सेंसर दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट करता है। यह अन्य लेंस की तुलना में 56 प्रतिशत अधिक लाइट कैप्चर करेगा। इसके अलावा, हैंडसेट के कैमरे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।

अन्य स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रियलमी नार्जो 70 प्रो Android 14 ओएस पर काम करेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे।

लॉन्चिंग और कीमत

रियलमी के मुताबिक, Realme Narzo 70 Pro को 19 मार्च के दिन लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 30 हजार से कम रखी जाएगी, जिससे मिड-सेगमेंट में शाओमी (Xiaomi), वीवो (Vivo), सैमसंग (Samsung) और वनप्लस (OnePlus) जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

रियलमी 12 5जी

आखिर में बताते चलें कि रियलमी 12 5G को भारतीय बाजार में उतारा जा चुका है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। इसमें 108MP का कैमरा, 5000mAh बैटरी और 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language