
Realme Narzo 60X 5G की लॉन्च डेट आ गई है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट किया गया था। रियलमी इस स्मार्टफोन के साथ Realme Buds T300 को भी भारत में पेश करेगी। रियलमी इस सीरीज में Realme Narzo 60 Pro को भारत में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी का यह फोन हाल हमें लॉन्च हुए Realme 11X 5G का रीब्रांडेड वर्जन होगा। आइए, जानते हैं रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में…
रियलमी के ये दोनों प्रोडक्ट्स 6 सितंबर यानी बुधवार को दिन के 12 बजे लॉन्च होंगे। Realme आज 4 सितंबर को अपना एक और बजट स्मार्टफोन Realme C51 भारत में लॉन्च करेगी। यह Realme C53 से कम कीमत में आ सकता है। फोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं। Realme Buds T300 में 30dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर मिलेगा। यह ईयरबड्स 12.4mm डायनैमिक ऑडियो ड्राइवर जैसे फीचर्स के साथ आएगा। कंपनी के इस ईयरबड्स् में स्लीक डिजाइन और जबरदस्त कनेक्टिविटी फीचर मिल सकता है।
Get rid of speed anxiety and be ready to eXplore the cosmos with the all-new #realmenarzo60x5G.#Next5GSpeedFrontier
Launching on 6th September, 12 noon on @amazonIn.
Know more: https://t.co/Hlr8gVPGNt pic.twitter.com/QMaPurn0dr— realme narzo India (@realmenarzoIN) September 4, 2023
Realme Narzo 60X की Amazon लिस्टिंग के मुताबिक, इसमें 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट मिल सकता है। रियलमी का यह फोन 6.74 इंच का LCD डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिल सकता है। फोन के डिस्प्ले में FHD+ रेजलूशन के साथ-साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल सकता है। रियलमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 5G प्रोसेसर मिल सकता है। फोन 8GB RAM + 128GB तक इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा।
Realme 11X 5G की तरह ही इस फोन के बैक में सर्कुलर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 64MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट मिलेगी। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा दिया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ-साथ Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम कर सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language