10 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme Narzo 60 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ होगी पेश

Realme Narzo 60 Series की लॉन्च डेट आ गई है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर कंफर्म की है। इस सीरीज में दो फोन Realme Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro लॉन्च किए जा सकते हैं।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jun 22, 2023, 05:47 PM IST

Realme-Narzo-60

Story Highlights

  • Realme Narzo 60 Series की लॉन्च डेट आ गई है।
  • इस सीरीज को अगले सप्ताह भारत में पेश किया जाएगा।
  • इसमें दो स्मार्टफोन्स- Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G पेश किए जाएंगे।

Realme Narzo 60 Series की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर कंपनी ने इस सीरीज की लॉन्च डेट रिवील की है। रियलमी नार्जो की यह अपकमिंग सीरीज कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगी। कंपनी ने इसके माइक्रोसाइट पर फोन के डिस्प्ले और स्टोरेज फीचर को टीज किया है। इस सीरीज के फोन में 2.5 लाख से ज्यादा फोटोज स्टोर किया जा सकेगा। साथ ही, इसका डिस्प्ले 61 डिग्री कर्व्ड होगा। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर फोन के किसी फीचर को रिवील नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों आई लीक रिपोर्ट्स में इस सीरीज के डिवाइसेज के फीचर्स सामने आए हैं।

कब होगी लॉन्च?

Realme Narzo 60 Series अगले सप्ताह 26 जून को लॉन्च होगी। कंपनी ने Amazon पर बने माइक्रोसाइट पर इस सीरीज की लॉन्च डेट 26 जून कंफर्म की है। आने वाले एक-दो दिन में इस सीरीज के मॉडल्स के मुख्य फीचर्स रिवील किए जाएंगे।

मिलेंगे ये फीचर्स?

Realme Narzo 60 Series में दो स्मार्टफोन- Narzo 60 5G और Narzo 60 Pro 5G पेश हो सकते हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 6.43 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। रियलमी का यह अपकमिंग फोन MediaTek Dimensity 6020 SoC पर काम करेगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W USB Type C चार्जिंग फीचर मिल सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगा। बाद में इसमें Android 14 का अपग्रेड मिल सकता है। फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 64MP का प्राइमरी और 2MP का प्रोट्रेट सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल सेल्फी कैमरा डिजाइन दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

इस सीरीज के Realme Narzo 60 Pro के बारे में फिलहाल कोई डिटेल लीक नहीं हुई है। इस फोन में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के अन्य फीचर्स Narzo 60 5G की तरह हो सकते हैं। रियलमी की यह अपकमिंग सीरीज Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language