
Realme GT 6T: स्मार्टफोन कंपनी रियलमी लंबे अरसे बाद जीटी सीरीज में नया डिवाइस जोड़ने वाली है। इसका नाम रियलमी जीटी 6टी है। इसकी माइक्रो साइट शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लाइव हो गई है, जिससे पुष्टि हो गई है कि यह भारत में लॉन्च होने वाला है। साइट से फोन में मिलने वाले प्रोसेसर का पता चला है। हालांकि, अभी तक इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है।
अमेजन इंडिया पर एक्टिव साइट के अनुसार, Realme GT 6T को जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में क्वालकॉम का Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसको AnTuTu पर 1.5M से अधिक अंक मिले हैं। इसका मतलब है कि फोन की परफॉर्मेंस जबरदस्त होगी। इसके अलावा, साइट में यह भी दावा किया गया है कि इस फोन की बैटरी कभी ड्रेन नहीं होगी और जल्दी गर्म भी नहीं होगा।
पिछले दिनों आई लीक्स व रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपकमिंग रियलमी जीटी 6टी में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसमें पंच-होल फ्रंट कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी जाएगी।
रियलमी ने अभी तक रियलमी जीटी 6टी की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। माना जा रहा है कि इस डिवाइस को इस महीने के अंत में पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत भी 35 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।
आखिर में बताते चलें कि रियलमी ने कुछ समय पहले रियलमी जीटी निओ 6 एसई को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 3 चिप और 1.5के रेजलूसन वाला एलटीपीओ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके रियर में 50MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
स्मूथ प्रोसेसिंग के लिए जीटी निओ 6 एसई में 512GB स्टोरेज और 16GB तक रैम दी गई है। इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। इसको 100w फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language