25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C65 स्मार्टफोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

Realme C65 5G स्मार्टफोन MediaTek D6300 5G प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस फोन को कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 23, 2024, 12:47 PM IST

Realme C65

Story Highlights

  • Realme C65 5G स्मार्टफोन MediaTek D6300 5G प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होगा। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस फोन को कम दाम में दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा।

Realme C65 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन इस हफ्ते ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। फोन MediaTek D6300 चिपसेट के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। यह फास्ट स्पीड और दमदार परफॉर्मेंस का दावा कर रहा है। स्मार्टफोन को भारत में 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जाएगा। यह 10 हजार रुपये से कम में लॉन्च होने वाला सबसे फास्ट एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन होगा। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Realme C65 India Launch Date

Realme C65 स्मार्टफोन को भारत में 26 अप्रैल, 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही फोन का सपोर्ट पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। इससे फोन की झलक भी देखने को मिल गई है। साथ ही, खास स्पेसिफिकेशन का पता भी चल गया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोन को टीज करना भी शुरू कर दिया गया है।

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस अपकमिंग फोन में MediaTek D6300 5G प्रोसेसर दिया जाएगा। इस चिपसेट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन होगा। इसके अलावा, रियलमी के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले वाला भी सेगमेंट का पहला हैंडसटे होगा। डस्ट और वॉटर से बचाने के लिए इसमें IP54 रेटिंग दी गई है।

टीजर से पता चला है कि Realme C65 5G स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन की अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

कीमत की बात करें तो ऑफिशियल वेबसाइट पर स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। हालांकि, वेबसाइट पर यह भी साफ किया गया है कि यह कीमत फाइनल नहीं है। लॉन्च के समय कीमत में बदलाव हो सकता है। सटीक कीमत और फीचर लॉन्च के दौरान ही पता चलेंगे। इसके लिए अभी लोगों को थड़ा इंतजारप करना होगा।

TRENDING NOW

इससे पहले रियलमी भारत में Realme Narzo 70 5G स्मार्टफोन 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाला है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language