24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C33 का नया 128GB वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च, गीकबेंच पर हुआ लिस्ट

Realme जल्द ही C33 बजट स्मार्टफोन का नया 128GB वेरिएंट जल्द लॉन्च होगा। रियलमी के फोन के इस नए वेरिएंट को सर्टिफिकेशन साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Feb 16, 2023, 05:32 PM IST

Realme C33 2023
The Realme C33 comes with a 6.5-inch LCD display featuring an HD+ resolution. In terms of the optics, there’s a dual camera system on the back with a 50MP AI main camera and a 2MP macro lens. Upfront, it has a 5MP camera for clicking selfie shots and doing video calls. The device is powered by a 12nm Unisoc T612 SoC paired with 4GB of LPDDR4x RAM and 128GB of UFS 2.2 internal storage.

Story Highlights

  • Realme C33 का नया वेरिएंट जल्द भारत में लॉन्च होगा।
  • इसे गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है।
  • रियलमी के इस फोन में 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Realme ने पिछले साल सितंबर में C सीरीज का एक सस्ता फोन लॉन्च किया था। Realme C33 के नाम से लॉन्च हुए फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आते हैं। कंपनी जल्द इसका नया 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत समेत ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस नए वेरिएंट को Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। साथ ही, फोन के बारे में डिटेल्स भी सामने आई है।

गीकबेंच पर रियलमी का यह फोन RMX3627 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। इसे सिंगल कोर में 274 जबकि मल्टीकोर में 1269 का स्कोर मिला है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। साथ ही, इसमें Unisoc प्रोसेसर दिया जाएगा। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसकी फ्रिक्वेंसी 1.82GHz है।

Realme C33 के फीचर्स

रियलमी के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में Unisoc T612 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। यह फोन फिलहाल 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएस़डी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। इसमें चार्जिंग के लिए 10W का चार्जर मिलता है और फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

TRENDING NOW

Realme C33 में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C मिलता है, जिसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक, 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इसे एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड कलर में खरीद सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language