
Realme ने पिछले साल सितंबर में C सीरीज का एक सस्ता फोन लॉन्च किया था। Realme C33 के नाम से लॉन्च हुए फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 3GB RAM + 32GB और 4GB RAM + 64GB में आते हैं। कंपनी जल्द इसका नया 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भारत समेत ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस नए वेरिएंट को Geekbench सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। साथ ही, फोन के बारे में डिटेल्स भी सामने आई है।
गीकबेंच पर रियलमी का यह फोन RMX3627 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है। इसे सिंगल कोर में 274 जबकि मल्टीकोर में 1269 का स्कोर मिला है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। साथ ही, इसमें Unisoc प्रोसेसर दिया जाएगा। यह एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है, जिसकी फ्रिक्वेंसी 1.82GHz है।
रियलमी के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आसपेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन में Unisoc T612 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। यह फोन फिलहाल 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएस़डी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
रियलमी के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। इसमें चार्जिंग के लिए 10W का चार्जर मिलता है और फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।
Realme C33 में कनेक्टिविटी के लिए USB Type C मिलता है, जिसके अलावा 3.5mm ऑडियो जैक, 4G VoLTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है। इसे एक्वा ब्लू, नाइट सी और सैंडी गोल्ड कलर में खरीद सकेंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language