18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 14x इस दिन भारत में होगा लॉन्च, देगा Xiaomi और OPPO को टक्कर

Realme 14x अगले सप्ताह भारत आने वाला है। इस स्मार्टफोन को डायमंड-कट डिजाइन मिला है। इसका मुकाबला Xiaomi, OPPO और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Dec 11, 2024, 12:34 PM IST

realme

Realme 14x की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। इसको डायमंड-कट डिजाइन दिया गया है, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिला है। इस डिवाइस के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें बड़ा डिस्प्ले मिलता है। बता दें कि इस मोबाइल फोन को पिछले कई दिन से लगातार टीज किया जा रहा था।

कब होगा लॉन्च

रियलमी के मुताबिक, Realme 14x स्मार्टफोन को भारत में 18 दिसंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह पावर और मजबूती का किलर कॉम्बो है। यह भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला स्मार्टफोन है, जो 15 हजार से कम में आएगा। इससे बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi, Vivo, Oppo और Samsung के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, अपकमिंग रियलमी 14एक्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। मोबाइल फोन में MediaTek प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, यह फोन Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

रियलमी के अपकमिंग फोन में 50MP का कैमरा और 5600mAH की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

TRENDING NOW

Realme 14 Pro Series

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने अपकमिंग रियलमी 14एक्स को लॉन्च करने के साथ भारत में Realme 14 Pro Series को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस लाइनअप को Realme 13 Pro सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। लेटेस्ट सीरीज के फोन्स में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language