
Realme 14x की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। इसको डायमंड-कट डिजाइन दिया गया है, जिससे इसे प्रीमियम लुक मिला है। इस डिवाइस के रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें बड़ा डिस्प्ले मिलता है। बता दें कि इस मोबाइल फोन को पिछले कई दिन से लगातार टीज किया जा रहा था।
रियलमी के मुताबिक, Realme 14x स्मार्टफोन को भारत में 18 दिसंबर, 2024 को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह पावर और मजबूती का किलर कॉम्बो है। यह भारत का पहला IP69 रेटिंग वाला स्मार्टफोन है, जो 15 हजार से कम में आएगा। इससे बाजार में पहले से मौजूद Xiaomi, Vivo, Oppo और Samsung के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।
A killer combo of power and durability! Say hello to India’s First IP69 under 15K. Are you ready for the #Dumdaar5GKiller with #realme14x5G?
Launch & Sale on 18th Dec, 12 PMKnow more: https://t.co/9LHPpphjlbhttps://t.co/harpyyPzPW pic.twitter.com/3jFy9WAUrC
— realme (@realmeIndia) December 11, 2024
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के अनुसार, अपकमिंग रियलमी 14एक्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। मोबाइल फोन में MediaTek प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, यह फोन Android 14 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
रियलमी के अपकमिंग फोन में 50MP का कैमरा और 5600mAH की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ऑडियो जैक, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी अपने अपकमिंग रियलमी 14एक्स को लॉन्च करने के साथ भारत में Realme 14 Pro Series को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस लाइनअप को Realme 13 Pro सीरीज के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा जाएगा। लेटेस्ट सीरीज के फोन्स में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा, अभी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language