comscore

Realme 14 Pro सीरीज का इंडिया लॉन्च कंफर्म, इस दमदार प्रोसेसर से होगा लैस

Realme 14 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस सीरीज में कंपनी दो फोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, सीरीज के फोन तगड़े प्रोसेसर से लैस होंगे।

Published By: Manisha | Published: Dec 10, 2024, 01:30 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 14 Pro सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में कंपनी Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ 5G फोन पेश कर सकती है। ये सीरीज Realme 13 Pro सीरीज की सक्सेसर होगी, जिसे जुलाई में पेश किया गया था। कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये सीरीज के फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। आइए जानते हैं सीरीज से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Realme 14 Pro पर जबरदस्त छूट, यहां से खरीदने पर बचेंगे हजारों रुपये

कंपनी ने Realme India के अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल के जरिए Realme 14 Pro सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए रियलमी 14 प्रो सीरीज को टीज करना शुरू कर दिया है। सीरीज के इंडिया लॉन्च के साथ कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि ये फोन Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। news और पढें: 512GB स्टोरेज, 6000mAh बैटरी और 12GB रैम वाला Realme 14 Pro+ 4 हजार रुपये हुआ सस्ता, जल्दी पकड़ लें धमाका Deal

Realme 14 Pro series

लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो Realme 14 Pro सीरीज के तहत कंपनी Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ फोन को पेश कर सकती है। ये दोनों ही फोन एक ही प्रोसेसर से लैस होंगे, जो कि Snapdragon 7s Gen 3 है। इसके अलावा, इस सीरीज के फोन में एडवांस पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा। Realme 14 Pro सीरीज में AI बेस्ड इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया जाएगा।

Realme 13 Pro 5G Series Features, Price in India

कंपनी ने इस साल जुलाई महीने में Realme 13 Pro सीरीज को लॉन्च किया था। Realme 13 Pro फोन की शुरुआती कीमत 26,999 रुपये थी। वहीं, प्रो प्लस फोन 32,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। फीचर्स की बात करें, तो प्रो प्लस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का पेरिस्कोप सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। वहीं, प्रो फोन में 50MP प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।