comscore

POCO F8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा फोन्स से पर्दा

POCO F8 Series की लॉन्च डेट का ऐलान हो गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज इस महीने ग्लोबल बाजार में दस्तक देने जा रही है। इस लाइनअप में Poco F8, F8 Pro और F8 Ultra को जोड़ा जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 17, 2025, 09:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने लंबे समय से खबरों में बनी POCO F8 Series की लॉन्च डेट आखिरकार अनाउंस कर दी है। हालांकि, अभी तक सीरीज में आने वाले फोन्स रिवील नहीं किए हैं, लेकिन लीक्स की मानें, तो लाइनअप में Poco F8, F8 Pro और F8 Ultra को जगह दी जा सकती है। इन तीनों अपकमिंग स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी से लेकर शानदार कैमरा तक मिल सकते हैं। इनमें Android 16 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है। news और पढें: Poco F8 सीरीज अगले महीने हो सकती है लॉन्च! टीजर पोस्टर में डिजाइन आया सामने

POCO F8 Series Launch Date

पोको के मुताबिक, POCO F8 Series 26 नवंबर 2025 को लॉन्च होने वाली है। इसका ग्लोबल इवेंट Bali, Indonesia में आयोजित होगा। इसकी लाइव स्ट्रीम कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर देखी जा सकेगी। news और पढें: Best Smartphones Under Rs 15,000: जंबो बैटरी और शानदार कैमरा वाले बजट फोन, कीमत 15 हजार से कम

ऐसे हो सकते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स

पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो POCO F8 को 6.59 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है। F8 Ultra में 6.9 इंच का OLED पैनल मिल सकता है। इन दोनों स्क्रीन का रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश 120 हर्ट्ज होगा। अपकमिंग सीरीज के फोन्स Android 16 बेस्ड HyperOS 3 पर काम करेंगे। news और पढें: 6550mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले POCO X7 Pro पर डिस्काउंट, यहां 2000 रुपये तक गिरी कीमत

स्मूथ वर्किंग और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए POCO F8 और F8 Ultra में क्रमश: Snapdragon 8 Elite व 8 Elite Gen 5 चिपदी जा सकती है। इन दोनों फोन के फ्रंट में 20MP का कैमरा मिल सकता है, जबकि बैक में 50 मेगापिक्सल का मेन, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर दिए जाने की संभावना है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

पोको एफ 8 सीरीज में आने वाले सभी स्मार्टफोन्स में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है। फोन्स के बॉटम में स्पीकर और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिल सकता है। इसके साथ फोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और सिम कार्ड स्लॉट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

जून में लॉन्च हुआ यह फोन

स्मार्टफोन कंपनी पोको ने इस साल जून में POCO F7 को भारतीय बाजार में उतारा था। इस स्मार्टफोन की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले है। इस पर Gorilla Glass 7i ग्लास लगा है। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर मिलता है। इसकी बैटरी 7550mAh की है। इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।