Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 24, 2025, 11:03 AM (IST)
प्रतिकात्मक तस्वीर
Poco F8 Series अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से खबरों में बनी हुई है। इस लाइनअप के तहत Poco F8 Ultra और Poco F8 Pro को उतारा जा सकता है। इन सीरीज के बेस मॉडल के संभावित फीचर्स सामने आ चुके हैं। प्रो मॉडल को जरूरी सर्टिफिकेशन मिले हैं। अब दोनों अपकमिंग हैंडसेट की बैटरी डिटेल लीक हुई है। आइए नीचे जानते हैं विस्तार से… और पढें: Amazon Deals: गजब छूट पर मिल रहे तगड़ी बैटरी वाले फोन, 10000 से कम में लाएं घर
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Poco F8 Ultra को 6210mAh की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है, जबकि Poco F8 Pro में 6500mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इन दोनों को फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। इन्हें Redmi K90 और K90 Pro Max का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है। यदि यह जानकारी सही होती है, तो इसमें के90 सीरीज वाले फीचर देखने को मिल सकते हैं। और पढें: POCO का 7000mAh बैटरी वाला फोन सस्ते में होगा आपका, सिर्फ 493 रुपये महीना देकर लाएं घर
Poco F8 Pro की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 6.59 इंच के डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जबकि पोको एफ 8 अल्ट्रा में 6.9 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इन दोनों का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। बेहतर साउंड के लिए डुअल स्पीकर सेटअप भी मिलेगा। वहीं, ये फोन्स Android 16 बेस्ड HyperOS 3 पर काम करेंगे। और पढें: Poco M7 4G के अहम फीचर्स आए सामने, इस साल देगा ग्लोबल बाजार में दस्तक
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए पोको एफ 8 प्रो में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दी जा सकती है। अल्ट्रा एडिशन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, हैंडसेट्स में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज भी जाएगी।
पोको एफ 8 अल्ट्रा और एफ 8 प्रो में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। सेल्फी के लिए प्रो में 20 मेगापिक्सल और अल्ट्रा में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इन दोनों डिवाइस को IP68/69 की रेटिंग भी मिलेगी।
स्मार्टफोन कंपनी पोको ने अभी तक पोको एफ 8 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस लाइनअप को नवंबर के अंत या फिर दिसंबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।