03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Poco F7 Ultra दमदार चिपसेट के साथ जल्द देगा दस्तक, मिलेगी OPPO को जोरदार टक्कर

Poco F7 Ultra को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 07, 2025, 02:14 PM IST

POCO F6 5G

Poco ग्लोबल मार्केट में वीवो और ओप्पो जैसे ब्रांड के फोन्स को टक्कर देने के लिए नया स्मार्टफोन Poco F7 Ultra लाने वाली है, जिसकी लॉन्चिंग से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब हैंडसेट को पॉपुलर सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच (Geekbench) पर देखा गया है, जहां से इसके प्रोसेसर और रैम का पता चला है। साथ ही, फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी भी मिली है।

मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर

XpertPick की रिपोर्ट के अनुसार, Poco F7 Ultra फोन इस समय गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग की मानें, तो इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 24122RKC7G है। स्मूथ वर्किंग और पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite चिप और 16GB रैम दी जाएगी। यह फोन Android 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा।

ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशन

पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग पोको एफ 7 अल्ट्रा में 2के रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोटो क्लिक करने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए हैंडसेट में 50MP का प्राइमरी सेंसर, 32MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, जबकि फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया जाएगा।

संभावित लॉन्चिंग

स्मार्टफोन कंपनी पोको ने एफ 7 अल्ट्रा की लॉन्चिंग, फीचर या कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन से अप्रैल के मध्य में पर्दा उठाया जा सकता है। इसकी कीमत 30 से 35 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

TRENDING NOW

Poco M7 की डिटेल

अंत में बताते चलें कि कंपनी ने कुछ दिन पहले बजट ग्राहकों को ध्यान में रखकर Poco M7 5G को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। यह 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इस हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 5160mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वर्चुअल रैम की सुविधा भी मिलती है। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language