comscore

POCO F7 Pro इस साल धांसू फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, यहां हुआ लिस्ट

POCO F7 Pro को कुछ दिन पहले इंडोनेशिया की साइट पर देखा गया था। अब हैंडसेट को NBTC पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसकी लॉन्चिंग का संकेत मिला है। साथ ही, मॉडल नंबर का पता चला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 28, 2025, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने इस महीने की शुरुआत में POCO X7 और POCO X7 Pro को भारत में पेश किया था। अब कंपनी नया डिवाइस लेकर आने की तैयारी कर रही है। यह Poco F7 Pro हो सकता है। इस डिवाइस को हाल ही में इंडोनेशिया की सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया। अब अपकमिंग मोबाइल फोन को थाईलैंड की एनबीटीसी सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। news और पढें: Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक, जल्द देंगे बाजार में दस्तक!

मार्च में होगा लॉन्च

गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग POCO F7 Pro को NBTC पर स्पॉट किया गया है। इसका मॉडल नंबर 24117RK2CG है। लिस्टिंग से संकेत मिल रहा है कि डिवाइस को मार्च या फिर अप्रैल में उतारा जा सकता है। हालांकि, लिस्टिंग से फोन के फीचर्स या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। news और पढें: POCO F7 और POCO F7 Pro फोन 6000mAh जंबो बैटरी के साथ होंगे लॉन्च! रहें तैयार

मिल सकते हैं ये फीचर्स

पिछली रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो पोको एफ7 प्रो में 1.5के रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में घंटो वर्किंग के लिए 7,500mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी, जो 90W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा। news और पढें: Amazon: सस्ते में घर लाएं Poco के धाकड़ स्मार्टफोन, सेल में मिल रहे जबरदस्त ऑफर

कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अभी तक पोको एफ7 प्रो की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है और न ही कीमत को लेकर कोई अपडेट दिया है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि हैंडसेट की कीमत 35 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि पोको एक्स 7 को इस महीने पेश किया गया था। इस हैंडसेट की कीमत 19,999 रुपये है। इस फोन में Corning Gorilla Glass Victus 2 वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोटो क्लिक करने के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है।