
Poco ग्लोबल मार्केट में जल्द दो नए स्मार्टफोन Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन F-सीरीज का हिस्सा होंगे। इन दोनों के स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। इनकी इमेज भी सामने आ गई है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक फोन्स की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
जीएसएम एरिना की एक रिपोर्ट में बताया गया कि Poco F7 Pro में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 के साथ-साथ 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज दी जाएगी, जबकि Poco F7 Ultra में Snapdragon 8 Elite चिपसेट मिलेगी। यह भी 12/256GB और 16/512GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल होगा।
बेहतर व्यूइंग के लिए दोनों स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट और 1440p+ पिक्सल रेजलूशन वाला डिस्प्ले दिया जाएगा। फोटो क्लिक करने के लिए एफ 7 अल्ट्रा में 50MP का मेन लेंस और 32MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा। वहीं, एफ 7 प्रो में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए 16MP कैमरा मिलने की उम्मीद है।
Poco F7 Pro फोन 90W फास्ट चार्जिंग से लैस 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अल्ट्रा वेरिएंट में 5300mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसका वजन 212 किलोग्राम होगा। इन दोनों को IP68 की रेटिंग मिलेगी।
लीक्स की मानें, तो पोको एफ 7 प्रो और एफ 7 अल्ट्रा को मार्च के अंत में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल Poco F6 को भारत समेत कई देशों में उतारा था, जिसे खूब पसंद किया गया।
इस डिवाइस की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Android 14 बेस्ड HyperOS पर काम करता है। इसमें Snapdragon 8s Gen 3 चिप और 12GB रैम मिलती है।
फोटो क्लिक करने के लिए पोको के इस डिवाइस में 50MP का कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी बैटरी 5,000mAh की है। इसको 90W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language