
POCO ने लंबे समय से खबरों में बने POCO F7 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह F-सीरीज में आने वाला गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमें 7550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इससे यूजर्स घंटो गेम खेलने के साथ मूवी व सीरीज देख पाएंगे। इसके अलावा, हैंडसेट में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी स्टोरेज और तगड़ी रैम तक दी जा सकती है।
पोको के मुताबिक, POCO F7 फोन को 24 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ स्पेशल एडिशन से भी पर्दा उठाया जाएगा, जिसे सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके आने से बाजार में रियलमी, ओप्पो और वनप्लस जैसे ब्रांड को कड़ी चुनौती मिलेगी।
What you knew was just the trailer. Asli power drops now.💪🏼
Launching on 24th June, 5:30 PM IST on #Flipkart
.
.
.#POCOF7 #AllPowerNoBS pic.twitter.com/iDNxlPxtfw— POCO India (@IndiaPOCO) June 17, 2025
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन POCO F7 में 6.38 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2800 x 1280 पिक्सल है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिप और Adreno 825 GPU दिया जा सकता है।
यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेगा। फोटो के लिए 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
पर्सनल डेटा सिक्योर रखने के लिए फोन में फेस अनलॉक और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
पोको ने फिलहाल अपकमिंग पोको एफ7 की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है। इस कीमत में केवल 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल ही मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language