comscore

POCO F7 की लॉन्च डेट अनाउंस, 7550mAh की जंबो बैटरी के साथ इस दिन लेगा एंट्री

POCO F7 की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस स्मार्टफोन को 7550mAh की दमदार बैटरी के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसके आने से Realme और OPPO जैसे ब्रांड को कड़ी टक्कर मिलेगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 17, 2025, 12:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

POCO ने लंबे समय से खबरों में बने POCO F7 की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। यह F-सीरीज में आने वाला गेमिंग स्मार्टफोन है। इसमें 7550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलेगी, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इससे यूजर्स घंटो गेम खेलने के साथ मूवी व सीरीज देख पाएंगे। इसके अलावा, हैंडसेट में बड़ी स्क्रीन के साथ-साथ बड़ी स्टोरेज और तगड़ी रैम तक दी जा सकती है। news और पढें: 7550mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरे वाले POCO फोन पर जबर छूट, मिस न करें सुपर डील

POCO F7 India Launch Date

पोको के मुताबिक, POCO F7 फोन को 24 जून 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ स्पेशल एडिशन से भी पर्दा उठाया जाएगा, जिसे सोशल मीडिया हैंडल पर टीज किया जा रहा है। माना जा रहा है कि इसके आने से बाजार में रियलमी, ओप्पो और वनप्लस जैसे ब्रांड को कड़ी चुनौती मिलेगी। news और पढें: 7550mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Poco F7 5G की पहली सेल शुरू, जानें कीमत-ऑफर्स

ऐसे हो सकते हैं फीचर

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपकमिंग फोन POCO F7 में 6.38 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और रेजलूशन 2800 x 1280 पिक्सल है। पावर के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिप और Adreno 825 GPU दिया जा सकता है।

यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेगा। फोटो के लिए 50MP का प्राइमरी और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

अन्य डिटेल

पर्सनल डेटा सिक्योर रखने के लिए फोन में फेस अनलॉक और ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।

कितनी होगी कीमत

पोको ने फिलहाल अपकमिंग पोको एफ7 की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है। इस कीमत में केवल 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल ही मिलेगा।