comscore

Oppo Reno 8T 5G का हैंड्स ऑन वीडियो लीक, कीमत भी आई सामने

Oppo Reno 8T को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का एक हैंड्स ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन की डिजाइन रिवील हुई है। साथ ही, इसकी कीमत भी लीक हुई है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Jan 26, 2023, 08:13 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO Reno 8T को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि चीनी कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन को 4G और 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है। Reno सीरीज के इस फोन का हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन के डिजाइन की झलक दिखी है। यही नहीं, इस फोन की कीमत के बारे में भी जानकारी सामने आई है। आइए, जानते हैं Reno 8T की डिजाइन, कीमत और फीचर्स के बारे में… news और पढें: 108MP कैमरा और 8GB RAM वाले Oppo Reno 8T 5G पर बंपर छूट, Flipkart से सस्ते में खरीदने का मौका

एक भारतीय टिप्स्टर ने OPPO Reno 8T का हैंड्स ऑन वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। ओप्पो के इस फोन के हैंड्स ऑन वीडियो में कर्व्ड डिस्प्ले, रियर कैमरा मॉड्यूल आदि की डिटेल सामने आई है। साथ ही, इसके कलर वेरिएंट का भी खुलासा हुआ है। लीक वीडियो में इसका ब्लैक कलर ऑप्शन देखा जा सकता है। news और पढें: 108MP बैक कैमरा, 32MP सेल्फी कैमरा, 67W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo Reno 8T 5G पर धाकड़ Discount, सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका

Oppo Reno 8T 5G के फीचर्स

हैंड्स ऑन वीडियो के साथ-साथ टिप्सटर ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में खुलासा किया है। यह फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जिसमें FHD+ रेजलूशन मिलेगा। साथ ही, फोन का डिस्प्ले 10-bit कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को भी सपोर्ट करेगा। OPPO Reno 8T में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया जा सकता है। यह फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट – 8GB RAM + 256GB के साथ आ सकता है, जिसमें रैम एक्सपेंशन फीचर मिल सकता है। साथ ही, इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएस़डी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Reno 8T के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। साथ ही, इसमें 2MP का प्रोट्रेट लेंस दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ओप्पो के इस फोन में पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा, जिसमें 16MP का सेंसर दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन 4,800mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड ColorOS मिलेगा। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मिल सकते हैं।

कितनी होगी कीमत?

टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, Oppo Reno 8T एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 8GB RAM + 256GB में आएगा, जिसकी कीमत 31,000 रुपये से लेकर 33,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।