Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 14, 2025, 01:00 PM (IST)
OPPO Reno 15 Series पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस लाइनअप के तहत OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro को लाने की तैयारी चल रही है। इस बीच दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इनके कैमरे से लेकर बैटरी तक का पता चला है। आइए जानते हैं विस्तार से… और पढें: Oppo Reno 14 5G फोन हुआ 3000 रुपये सस्ता, 6000mAh बैटरी, 50MP फ्रंट कैमरा और 256GB स्टोरेज जैसे मिलेंगे फीचर्स
टिप्सटर Debayan Roy (Gadgetsdata) के अनुसार, ओप्पो रेनो 15 सीरीज में आने वाले OPPO Reno 15 और OPPO Reno 15 Pro को MediaTek Dimensity 8000 या फिर Dimensity 8500 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए रेनो 15 में 1.5के रेजलूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.59 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जबकि रेनो 15 प्रो में 6.31 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा। और पढें: Oppo Pad 5 टैबलेट 16GB RAM के साथ मारेगा धमाकेदार एंट्री! लिस्टिंग के जरिए फीचर्स कंफर्म
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो रेनो 15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। रेनो 15 प्रो की बात करें, तो इसमें 200 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिलने की उम्मीद है। वहीं, ये दोनों फोन Android 16 से लैस ColorOS 16 पर काम करेगा। इनको IP68+IP69 की रेटिंग मिलेगी।
अपकमिंग रेनो 15 और रेनो 15 प्रो स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसको फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
लीक्स के मुताबिक, Reno 15 सीरीज की कीमत 40,000 रुपये से शुरू हो सकती है। इस लाइनअप में आने वाले फोन ग्राहकों के लिए शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अभी तक ओप्पो रेनो 15 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस लाइनअप को नवंबर के अंत में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इसके आने से वीवो, रियलमी और शाओमी जैसे ब्रांड के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।