comscore

OPPO Reno 12 5G सीरीज AI फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

OPPO Reno 12 5G सीरीज ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस सीरीज के तहत OPPO Reno 12 5G और OPPO Reno 12 Pro 5G को उतारा गया है। दोनों मोबाइल फोन्स में AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 12, 2024, 12:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OPPO Reno 12 5G सीरीज से पर्दा उठ गया है
  • इस लाइनअप में Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G शामिल हैं
  • दोनों में AI फीचर्स दिए गए हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO Reno 12 5G सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जा चुका है। अब इस स्मार्टफोन सीरीज को भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस लाइनअप में OPPO Reno 12 5G और OPPO Reno 12 Pro 5G शामिल हैं। इन दोनों डिवाइस में AI फीचर्स दिए गए हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे। इसके अलावा, लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ 50MP का कैमरा और 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग मिलेगी। आइए जानते हैं रेनो 12 सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले OPPO Reno 12 Pro 5G पर 15000 का Discount, Flipkart का Offer

OPPO Reno 12 5G Series Specifications

OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro 5G एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। दोनों स्मार्टफोन में 6.7 इंच का कर्व्ड इनफिनिटी व्यू FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। दोनों का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए रेनो 12 5जी और रेनो 12 प्रो 5जी में MediaTek Dimensity 7300 चिप दी गई है। इसके अलावा, दोनों नए हैंडसेट्स में AI Clear Face, AI Writer, AI Recording Summary और AI Eraser 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले OPPO Reno 12 5G फोन को सस्ते में लाएं घर, Flipkart पर गजब ऑफर

कैमरा

ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। दोनों में केवल सेंसर का अंतर है। रेनो 12 5जी में Sony LYT-600 सेंसर मिलता है, जबकि प्रो मॉडल में Sony IMX890 लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए रेनो 12 में 32MP का कैमरा और रेनो 12 प्रो 5जी में 50MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने OPPO Reno 12 5G सीरीज में 5,000mAh की धाकड़ बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। दोनों में 5G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएस, Galileo, QZSS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा, डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

OPPO Reno 12 5G Series Price in India

ओप्पो रेनो 12 5जी की कीमत 32,999 रुपये है। इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसकी सेल 25 जुलाई 2024 से शुरू होगी। वहीं, रेनो 12 प्रो के 12GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 36,999 रुपये और 12GB+512GB स्टोरेज को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 18 जुलाई से शुरू होगी। इन दोनों डिवाइस पर 4000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी।