
Oppo Reno 11 सीरीज हाल ही में भारत में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन शामिल है। वहीं, अब कंपनी इस सीरीज के तहत जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस का नाम Oppo Reno 11F 5G हो सकता है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस फोन के डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स सामने आई है। लीक की बात करें, तो ओप्पो के इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है। सेल्फी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसकी बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Gizmochina की लेटेस्ट रिपोर्ट में Oppo Reno 11F 5G स्मार्टफोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील की गई है। रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा, रिपोर्ट में फोन की लॉन्च डेट भी रिवील की गई है। यह फोन 24 फरवरी को मार्केट में दस्तक देगा।
ओप्पो रेनो 11 5जी के डिजाइन की बात करें, तो इस फोन में सेल्फी व वीडयो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। वहीं, बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में कंपनी तीन कलर ऑप्शन पेश कर सकती है, जिसमें पिंक, ग्रीन और ब्लू।
लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ओप्पो रेनो 11एफ 5जी फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB RAM और 8GB वर्चुअल RAM मिलती है। इसकी स्टोरेज 256GB की है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OmniVision OV64B का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 8MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जा सकता है। 2MP कैमरा OmniVision OV02B10 तीसरा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का Sony IMX615 का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP65 रेटिंग दी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language