20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo Reno 11 Series इस दिन होगी भारत में लॉन्च! ऑफिशियल रेंडर्स और फीचर्स लीक

Oppo Reno 11 Series के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करेगी। भारत के साथ-साथ फोन्स को ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 30, 2023, 01:06 PM IST

Oppo-Reno-11-Series

Story Highlights

  • Oppo Reno 11 Series अगले महीने भारत में लॉन्च होगी।
  • सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।
  • इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन पेश करेगी।

Oppo Reno 11 Series भारतीय बाजार में लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन Oppo Reno 11 और Oppo Reno 11 Pro लॉन्च करेगी। इन दोनों स्मार्टफोन्स को भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी पेश किया जाएगा। सीरीज चीन में पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। इहब इसका भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। कंपनी ने अपनी मलेशिया की वेबसाइट पर फोन की लॉन्चिंग को टीज करना शुरू कर दिया है। वेबसाइट ने फोन का डिजाइन और सभी फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। इसके अलावा, लोकप्रिय टिप्स्टर ने सीरीज की भारतीय लॉन्च डेट टीज की है। आइये, डिटेल में जानते हैं।

Oppo Reno 11 Series India Launch

Tipster Ishan Agarwal ने अपने ऑफिशियल एक्स (ट्विटर) अकाउंट से ट्वीट कर अपकमिंग ओप्पो रेना 11 सीरीज की लॉन्च डेट बताई है। ट्वीट के अनुसार, सीरीज को भारत और ग्लोबल मार्केट में एक ही दिन 11 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जा सकता है।

लॉन्च डेट के अलावा टिप्स्टर ने फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन भी रिवील किए हैं। टिप्स्टर की मानें तो Oppo Reno 11 स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

ट्वीट में ऑफिशियल रेंडर्स भी दिए गए हैं। इसके मुताबिक, फोन में थोड़ा अलग कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। रेंडर्स से फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। स्मार्टफोन कई कलर ऑप्शन में दिखाई दिए हैं।

प्रो मॉडल में Dimensity 8200 या Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। यह 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। दोनों स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 32MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। यह Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर रन करेगा।

TRENDING NOW

बता दें कि मलेशिया वेबसाइट पर भी 11 जनवरी की ओर सेल डेट के रूप में इशारा किया गया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द इसकी ग्लोबल और भारतीय लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language