
Oppo Find N3 फोल्डेबल स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आए हैं। ओप्पो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन इस साल के आखिर में बाजार में पेश किया जाएगा। ओप्पो ने हाल ही में Find N2 Flip को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। ओप्पो की अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज बड़े डिस्प्ले और बेहतर कैमरा के साथ आ सकती है।
Oppo Find N और Oppo Find N2 की तरह इस फोन के डिजाइन में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, इसके फर्म फैक्टर को पिछले दोनों मॉडल्स के मुकाबले बेहतर बनाया जा सकता है। इस फोन का सीधा मुकाबले Samsung Galaxy Z Fold 4 से होगा। आइए, जानते हैं ओप्पो के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में…
Oppo Find N3 के बारे में चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने जानकारी शेयर की है। ओप्पो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन 8 इंच के बड़े फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसकी फोल्डेबल स्क्रीन का रेजलूशन 2268 x 2440 पिक्सल होगा और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। बता दें कि ओप्पो के पिछले दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.1 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1792 x 1920 पिक्सल है। यही नहीं, अपकमिंग फोल्डेबल फोन का बैक पैनल हाल में लॉन्च हुए Find X6 Series की तरह होगा।
इससे पहले भी Oppo Find N3 फोल्डेबल फोन के बारे में डिटेल्स लीक हुई थी। यह फोन डुअल सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। फोन के बाहरी डिस्प्ले पर 20MP का कैमरा मिलेगा, जबकि मेन इनर स्क्रीन पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर होगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा सेंसर OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो सेंसर मिलेगा।
Oppo Find N3 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 4,805mAh की बैटरी मिल सकती है। फोन की चार्जिंग और स्टोरेज आदि के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इन फीचर्स में भी पिछले मॉडल के मुकाबले अपग्रेड देखा जा सकता है। इसके अलावा ओप्पो का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन पतले डिजाइन और बेहतर हिंज के साथ आ सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language