OPPO F31 5G, OPPO F31 Pro और OPPO F31 Pro+ भारत में लॉन्च, जानें दाम

OPPO F31 Series भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में OPPO F31 5G, OPPO F31 Pro और OPPO F31 Pro+ फोन शामिल है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Sep 15, 2025, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OPPO F31 Series भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन मॉडल्स OPPO F31 5G, OPPO F31 Pro और OPPO F31 Pro+ को लॉन्च किया है। फीचर्स की बात करें, तो ये स्मार्टफोन स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ मजबूत बिल्ट क्वालिटी के साथ आते हैं। तीनों ही फोन में Aerospace-grade Aluminium Alloy Frame, MIL-STD-810H-2022 व IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिलती है। प्रो प्लस इस सीरीज का टॉप मॉडल है, जिसमें आपको 6.8 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है। बाकी के दोनों डिस्प्ले 6.5 इंच साइज के साथ आते हैं। फोटोग्राफी के लिए तीनों ही फोन में 50MP कैमरा दिया गया है। इनकी बैटरी भी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। news और पढें: Oppo Find X9 Pro Hasselblad कैमरा किट के साथ लेगा एंट्री, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

OPPO F31 5G Series Price in India

कीमत की बात करें, तो OPPO F31 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 24,999 रुपये है। इसकी सेल 27 सितंबर से भारत में शुरू हो रही है, जिसे Flipkart, Amazon व कंपनी की साइट से खरीद सकेंगे। news और पढें: 50MP कैमरा, 5630mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले OPPO Find X8 पर 5000 का Discount, दोबारा नहीं मिलेगा चांस


OPPO F31 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है। इसका एक 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला टॉप मॉडल भी है, जिसकी कीमत 30,999 रुपये है।

OPPO F31 Pro+ के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है। इसके अलावा, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपये है।

OPPO F31 5G Specifications

इस फोन में 6.5 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OmniVision 50D40 कैमरा मिलता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मौजूद है। इसके साथ 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

OPPO F31 Pro Specifications

इस फोन में भी 6.5 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 7300 – Energy प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OmniVision 50D40 कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके साथ 2MP का Monochrome कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में भी कंपनी ने 7000mAh की दमदार बैटरी दी है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

OPPO F31 Pro+ Specifications

यह फोन 6.8 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OmniVision 50D40 कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलता है। इसके साथ 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी भी 7000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।