Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jun 03, 2024, 12:27 PM (IST)
Oppo F27 Pro+ के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। हाल में Oppo F27 Series की लॉन्च डेट लीक हुई थी। इसके बाद अब सीरीज के तहत आने वाले प्रो प्लस मॉडल के सभी फीचर्स का खुलासा भी हो गए है। पहले आई खबर के अनुसार, सीरीज इस महीने के मध्य में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसके तहत तीन स्मार्टफोन्स Oppo F27, Oppo F27 Pro और Oppo F27 Pro+ आएंगे। अब प्रो प्लस फोन के फीचर्स लीक हुए हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन और सीरीज की लॉन्च डेट के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: 50MP कैमरे और 7000mAh बैटरी वाले OPPO F31 5G पर सुपर ऑफर, 1500 तक का मिलेगा Cashback
लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने अपने एक्स ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Oppo F27 Series भारत में 13 जून, 2024 को लॉन्च होगी। और पढें: OPPO Reno 15 और Reno 15 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन लीक, जानिए यहां
OPPO F27 series coming to India on June 13th.
IP66,68,69 at least on the Pro+ 5G.#OPPO #OPPOF27Series pic.twitter.com/RqSevVHP2q— Mukul Sharma (@stufflistings) May 31, 2024
लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, @SujanTharu66 एक्स यूजर ने भी ट्वीट करके बताया है कि Oppo F27 Pro+ फोन 13 जून को लॉन्च होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में फोन के सभी फीचर्स भी बताए हैं।
ट्वीट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950 nits होगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। साथ ही, फोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में 64MP डुअल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, Oppo F27 Pro+ फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर रन करेगा। डस्ट और पानी से बचाने के लिए फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा। टिप्स्टर के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में फोन दो कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है।
Oppo F27 Pro+ to launch on 13th June in India🇮🇳
📱6.7″ OLED FHD+ 120Hz display 950nits 🔆
🦾Dimensity 7050
💾LPDDR4x RAM UFS 3.1
🔋5,000mAh
🔌67W fast charging
📷64MP + 2MP
– In-screen FPS
🛜Wi-Fi 6
-BT 5.3
🍭Android 14
⭕ColorOS 14
☔IP69 rating#OppoF27Pro #OPPO pic.twitter.com/47kxSso0E4— Sûjåñ Tharu (@SujanTharu66) June 2, 2024
Trending Now
ध्यान रखें कि अभी Oppo ने सीरीज की लॉन्च डेट और फीचर्स अनाउंस नहीं किए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ऐसा कर सकती है।