comscore

Oppo F27 Pro+ के सभी फीचर्स लीक, 13 जून को होगा लॉन्च!

Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। इस फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी जाएगी। साथ ही, हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 03, 2024, 12:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Oppo F27 Pro+ स्मार्टफोन के फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। इस फोन में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी जाएगी। साथ ही, हैंडसेट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Oppo F27 Pro+ के सभी स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। हाल में Oppo F27 Series की लॉन्च डेट लीक हुई थी। इसके बाद अब सीरीज के तहत आने वाले प्रो प्लस मॉडल के सभी फीचर्स का खुलासा भी हो गए है। पहले आई खबर के अनुसार, सीरीज इस महीने के मध्य में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसके तहत तीन स्मार्टफोन्स Oppo F27, Oppo F27 Pro और Oppo F27 Pro+ आएंगे। अब प्रो प्लस फोन के फीचर्स लीक हुए हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन और सीरीज की लॉन्च डेट के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 50MP फ्रंट कैमरा और 6200mAh बैटरी वाले OPPO Reno14 Pro पर 5000 का Discount, अभी लपकें डील

Oppo F27 Pro+ Launch Date

लोकप्रिय टिप्स्टर Mukul Sharma ने अपने एक्स ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके बताया है कि Oppo F27 Series भारत में 13 जून, 2024 को लॉन्च होगी। news और पढें: OPPO A6x 5G फोन 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo F27 Pro+ Specs

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, @SujanTharu66 एक्स यूजर ने भी ट्वीट करके बताया है कि Oppo F27 Pro+ फोन 13 जून को लॉन्च होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में फोन के सभी फीचर्स भी बताए हैं।

ट्वीट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का OLED Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 950 nits होगी। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। साथ ही, फोन 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

फोटोग्राफी के लिए इसके बैक साइड में 64MP डुअल रियर कैमरा मिलेगा। साथ ही, Oppo F27 Pro+ फोन Android 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर रन करेगा। डस्ट और पानी से बचाने के लिए फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा। टिप्स्टर के द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में फोन दो कलर ऑप्शन में दिखाई दे रहा है।


ध्यान रखें कि अभी Oppo ने सीरीज की लॉन्च डेट और फीचर्स अनाउंस नहीं किए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी जल्द ऐसा कर सकती है।