16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Oppo A58 4G फोन 50MP कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Oppo A58 4G भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन में कंपनी ने 50MP बैक कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन की सेल Flipkart पर शुरू हो गई है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Aug 08, 2023, 12:14 PM IST

Oppo

Story Highlights

  • Oppo A58 4G फोन की सेल Flipkart पर है उपलब्ध
  • फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है
  • ओप्पो फोन में मिलते हैं दो कलर ऑप्शन

Oppo A58 4G स्मार्टफोन भारत में आज 8 अगस्त को लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जिसे 15 हजार से कम की रेंज में पेश किया गया है। बता दें, यह Oppo A58 5G का ही 4G वेरिएंट है, जो चीन में पेश किया गया था। ओप्पो ए सीरीज के इस नए फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.72-inch Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं ओप्पो ए58 4जी फोन की कीमत, उपलब्धता और सभी स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Oppo A58 4G Price in India , Availability

कंपनी ने Oppo A58 4G को सिंगल 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ग्री खरीद के लिए उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, ओप्पो फोन खरीद के लिए Flipkart साइट पर लिस्ट हो चुका है। ऑफर्स की बात करें, तो ICICI बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर ई-कॉमर्स जाइंट 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर दे रही है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये तक फ्लैट डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo A58 4G Specifications

-6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-6GB RAM
-128GB स्टोरेज
-Android 13
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
-33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

फीचर्स-

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो ओप्पो फोन में 6.72 इंच का Full HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। साथ ही इसमें 680 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, ओप्पो का यह फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए ओप्पो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

कनेक्टिविटी के लिए Oppo A58 4G फोन में 4जी, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो हेडफोन जैक मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language