Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 06, 2024, 10:45 AM (IST)
OPPO A3x 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह A-सीरीज का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। टॉप स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो नए स्मार्टफोन में MediaTek का प्रोसेसर और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 5100mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इससे भारतीय बाजार में Xiaomi, Vivo और Realme के मोबाइल फोन्स को जबरदस्त टक्कर मिलेगी।
OPPO A3x 5G एंड्रॉइड 14 (Android 14) बेस्ड Color OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिप के साथ-साथ ARM Mali-G57 GPU, 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी स्क्रीन का साइज 6.67 इंच है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। रेजलूशन 1604 x 720 पिक्सल है।
फोटोग्राफी के लिए ओप्पो के नए मोबाइल फोन में सिंगल 8MP का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट में 5MP का कैमरा मिलता है। इसमें LED फ्लैश लाइट भी है। सुरक्षा के लिहाज से स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मिलता है।
ओप्पो ए3एक्स की बॉडी बहुत मजबूत है। इसको IP54 की रेटिंग मिली है। यानी कि यह डस्ट व वॉटर प्रूफ है। इसकी बैटरी 5100mAh की है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5G, डुअल 4जी वोल्ट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
OPPO A3x 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया (Amazon India) से खरीदा जा सकता है। उम्मीद है कि इस मोबाइल के 4GB+64GB स्टोरेज मॉडल को भी जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी कीमत 12,499 रुपये होगी।
आपको बता दें कि ओप्पो ने पिछले सप्ताह K-सीरीज के Oppo K12x को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में 32MP का कैमरा सेटअप और 5100mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया गया है।