Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 02, 2023, 06:30 PM (IST)
OnePlus Nord सीरीज में एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। चीनी ब्रांड का अपकमिंग फोन Nord CE 3 के नाम से आ सकता है। यह फोन पिछले साल बजट रेंज में आए Nord CE 2 5G का अपग्रेडेड मॉडल होगा। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस इस स्मार्टफोन को साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकता है। इसके अलावा OnePlus Nord 3 को भी लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों फोन के फीचर्स कई बार लीक हो चुके हैं। अब जो नई लीक सामने आई है, उसमें OnePlus Nord CE 3 के प्रोसेसर की जानकारी रिवील हुई है। और पढें: 100W फास्ट चार्जिंग, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले OnePlus Nord CE 3 5G पर 9000 का Discount, कीमत हुई धड़ाम
MySmartPrice के मुताबिक, वनप्लस का यह अपकमिंग मिड बजट स्मार्टफोन 6.72 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन Qualcomm के ऑक्टा कोर प्रोसेसर Snapdragon 782G के साथ आएगा। Nord CE 2 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया जा सकता है। और पढें: OnePlus Phones under 20,000: वनप्लस स्मार्टफोन पर ऑफर्स की बारिश, यहां से करें सस्ते में ऑर्डर
इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 80W रैपिड चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
OnePlus Nord 3 (OnePlus Ace 2V) के लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, इसमें 6.72 इंच का AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलेगा, जो फुल एचडी प्लस (FHD+) रेजलूशन को सपोर्ट करेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन 8GB और 16GB RAM ऑप्शन के साथ-साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP या 64MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का इन-डिस्प्ले कैमरा सेटअप मिलेगा।
इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 80W SuperVOOC चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS के साथ लॉन्च किया जाएगा।