18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 3 5G की सेल डेट हुई कंफर्म, इन ऑफर्स के साथ सस्ता मिलेगा लेटेस्ट फोन

OnePlus Nord CE 3 5G फोन की सेल डेट ऑफिशियली रिवील हो गई है। इस फोन को जुलाई की शुरुआत में OnePlus Nord 3 फोन के साथ लॉन्च किया गया था। सेल डेट के साथ-साथ ऑफर्स भी अनाउंस हो गए हैं।

Published By: Manisha

Published: Aug 01, 2023, 12:38 PM IST

Oneplus Nord

Story Highlights

  • OnePlus Nord CE 3 5G में मिलता है 50MP कैमरा
  • फोन को दो कलर ऑप्शन में किया गया है पेश
  • OnePlus Nord 3 के साथ लॉन्च हुआ था यह फोन

OnePlus कंपनी ने जुलाई की शुरुआत में OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वनप्लस नॉर्ड 3 की सेल 15 जुलाई से शुरू कर दी गई थी। हालांकि, उस वक्त वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी स्मार्टफोन की सेल का खुलासा नहीं किया गया था। लंबे इंतजार के बाद अब फाइनली कंपनी ने इस स्मार्टफोन की सेल डेट कंफर्म कर दी है। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 782G से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony IMX890 कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 5G: Sale Date

कंपनी ने OnePlus India के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए कंफर्म किया है कि OnePlus Nord CE 3 5G फोन की सेल भारत में 4 अगस्त 2023 से शुरू होगी। यह सेल Amazon और Oneplus India पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। कीमत की बात करें, तो यह फोन दो वेरिएंट्स के साथ आता है, जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 26,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में पेश किया गया है। इस फोन में Aqua Surge और Grey Shimmer कलर ऑप्शन आता है।

सेल ऑफर्स की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी फोन पर कंपनी ने 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस अनाउंस किया है। इसके अलावा, वनप्लस कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स के जरिए फोन पर 2,000 रुपये तक का इस्टेंट डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है। इतना ही नहीं फोन की खरीद पर कॉम्बो ऑफर के तहत आप OnePlus Nord Buds 2 को सिर्फ 899 रुपये में खरीद सकते हैं।

OnePlus Nord CE 3 5G Specifications

फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5जी फोन में 6.72 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 20Hz है। वहीं, मैक्सिमम ब्राइटनेस 950 nits की है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोव में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेटअप में फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX890 का है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसमें 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 16MP का कैमरा दिया गया है।

TRENDING NOW

फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, डुअल-सिम स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language