04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 13 की अहम डिटेल कंफर्म, 50MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

OnePlus 13 अगले सप्ताह ग्लोबल बाजार में आने वाला है, लेकिन लॉन्चिंग से पहले डिवाइस में मिलने वाले कैमरा रिवील कर दिया गया है। इससे पहले अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 24, 2024, 11:37 AM IST

oneplus 13

OnePlus 13 अगले हफ्ते 31 अक्टूबर 2024 को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन का डिजाइन रिवील कर दिया गया है। अब अपकमिंग फोन के कैमरा डिटेल कंफर्म कर दी गई है। वनप्लस का यह डिवाइस Hasselblad द्वारा तैयार किए गए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिससे शानदार तस्वीरें क्लिक की जा सकेंगी।

मिलेंगे तीन कैमरे

OnePlus का कहना है कि अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 13 में Hasselblad वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें वनप्लस 12 वाला 50MP का Sony LYT-808 सेंसर होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, सेटअप में 64MP की बजाय 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा।

कंपनी ने आगे कहा कि यह कैमरा सेटअप ओप्पो फाइंड एक्स 8 सीरीज (OPPO Find X8 series) में मिलने वाले एल्गोरिदम पर काम करेगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह ओप्पो का बहत तगड़ा इमेजिंग एल्गोरिदम है, जो लाइट और शैडो को बेहतर तरीके से मिलाकर बढ़िया तस्वीर कैप्चर करता है।

वनप्लस ने आगे यह भी बताया कि नया अपग्रेडेड “मल्टी-प्रिज्म रिफ्लेक्शन स्ट्रक्चर” पेरिस्कोप एडवांस्ड ऑप्टिकल पाथ प्रदान करता है, जो न केवल पेरिस्कोप मॉड्यूल के आकार को छोटा व पतला बनाता है बल्कि तेजी फोकस करने और क्लियर पिक्चर क्लिक करने में भी सक्षम है।

अन्य डिटेल

पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्लस 13 में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया जाएगा, जिससे फास्ट वर्किंग का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी भी दी जाएगी, जो 100w फास्ट चार्जिंग से लैस होगी। इसमें सेकेंड-जेन 2K BOE X2 कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलेगा।

TRENDING NOW

भारत में कितनी होगी कीमत

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अभी तक OnePlus 13 की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर कोई सूचना नहीं दी है, लेकिन यह साफ है कि इस डिवाइस को चीन के बाद भारत में पेश किया जाएगा। ऐसे में इसकी कीमत भारतीय बाजार में 55 से 60 हजार के बीच रखी जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language