02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 12 5G की भारत में जल्द होगी एंट्री! ऑफिशियल साइट पर हुआ लिस्ट

OnePlus 12 5G को कंपनी ने भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट किया है। इसे जल्द ही चीनी बाजार में उतारा जाएगा। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 जैसे दमदार फीचर्स के साथ आएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 28, 2023, 03:42 PM IST

OnePlus-12

Story Highlights

  • OnePlus 12 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।
  • इस फोन को ऑफिशियल साइट पर लिस्ट किया गया है।
  • यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आएगा।

OnePlus 12 को अगले महीने चीनी बाजार में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी ब्रांड इस फोन को 4 दिसंबर 2023 को लॉन्च करने की तैयारी में है। वहीं, इस फोन को ग्लोबली भी पेश किए जाने की तैयारी है। जनवरी में इसे भारत समेत अन्य बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस इंडिया ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इसे लिस्ट कर दिया है, जिसमें फोन का कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस फोन का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें इसकी झलक देखने को मिलेगी। टीजर वीडियो में फोन का लुक OnePlus 11 की तरह ही है।

OnePlus India वेबसाइट पर लिस्ट हुए फोन के बैक पैनल में Hasselblad की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ एक LED फ्लैश लाइट दिया गया है। इसके अलावा फोन का कैमरा मॉड्यूल सर्कुलर है। वनप्लस के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन के बैक में टेक्स्चर डिजाइन देखने को मिलेगा।

मिलेंगे ये फीचर्स

वनप्लस के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के अब तक लीक हो चुके फीचर्स के मुताबिक, यह 6.8 इंच के 2K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में कर्व्ड डिजाइन भी देखने को मिल सकता है। वनप्लस ने यह कंफर्म किया था कि अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 12GB LPDDRx5 RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

TRENDING NOW

इस फोन में 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। फोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड और 64MP का टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। फोन का कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language