25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme 11 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म, मिलेगा 200MP कैमरा धाकड़ कैमरा

Realme कंपनी ने आज 16 मई को innovation इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Realme 11 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म कर दी है।

Published By: Manisha

Published: May 16, 2023, 08:52 PM IST

Realme

Story Highlights

  • Realme 11 Pro 5G सीरीज भारत में जून में होगी लॉन्च
  • कंपनी ने लॉन्च टाइमलाइन की कंफर्म
  • Realme 11 Pro+ 5G फोन में मिलेगा 200MP कैमरा

Realme 11 Pro 5G सीरीज पिछले हफ्ते ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें तीन Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G डिवाइस को लॉन्च किया था। बता दें, रियलमी 11 प्रो प्लस डिवाइस 200MP वाले तगड़े कैमरा के साथ आता है। इसके बाद से ही भारतीय ग्राहक इसके इंडिया लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Realme India साइट पर इस नई सीरीज को टीज भी कर दिया गया है, वहीं आज 16 मई को कंपनी ने innovation event के दौरान इस सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन भी कंफर्म कर दी है।

Realme कंपनी ने आज 16 मई को innovation इवेंट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने Realme 11 Pro 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म कर दी है। यह सीरीज भारत में अगले महीने यानी जून 2023 को लॉन्च की जाएगी। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट पर अब भी सस्पेंस बनाया हुआ है।

 


रियलमी इंडिया कंपनी ने लेटेस्ट ट्वीट में एक पोस्टर शेयर किया गया है। इस पोस्टर में ऑफिशियली कंफर्म किया गया है कि रियलमी 11 प्रो 5जी सीरीज भारत में अगले महीने जून में लॉन्च की जएगी।

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने पिछले हफ्ते 10 मई को ग्लोबल मार्केट में यह सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G लॉन्च किए गए थे। रियलमी 11 प्रो प्लस 5जी इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है, जिसमें 200MP का कैमरा मिलता है।

Realme 11 Pro+ Specifications

फीचर्स की बात करें, तो फोन के ग्लोबल वेरिएंट में 6.7 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका रेजलूशन 1080×2412 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अधिकतम 12GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज मिलेगी। यह फोन Android 13 बेस्ड RealmeUI 4.0 पर काम करता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। सेकेंडरी कैमरा 8MP और तीसरा कैमरा 2MP का शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और उसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को Astral Black, Sunrise Beige और Oasis Green में पेश किया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language