
वनप्लस ने इस महीने की शुरुआत में OnePlus 11 को भारतीय बाजार में पेश किया था। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC 2023) इवेंट में OnePlus 11 Concept स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस कॉन्सेप्ट डिवाइस में कलर-शिफ्टिंग ग्लास के साथ न दिखने वाला कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में Active CryoFlux कूलिंग टेक्नोलॉजी मिलती है, जो फोन को हैवी यूसेज में जल्दी गर्म नहीं होने देती है।
वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन का डिजाइन यूनीक है। इसके रियल-पैनल में पतली पाइप-लाइन हैं, जिनमें माइक्रो लिक्विड बह रहा है। इसके कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन OnePlus 11 से मिलता है और इसमें भी पाइप-लाइन मौजूद है। इसमें कूल्ड Active CryoFlux लिक्विड बहता है। वहीं, इसके पूरे बैक-पैनल में मैग्नेट्रॉन-स्प्लटरिंग कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है, जो मेटल और एलॉय का मिश्रण है।
कंपनी का कहना है कि वनप्लस 11 कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में Active Cryoflux कूलिंग तकनीक दी गई है, जो डिवाइस के तापमान को 2.1℃ तक कम कर देती है। इसके अलावा, चार्जिंग के दौरान फोन का टेंपरेचर 1.6℃ तक कम हो जाता है।
वनप्लस ने कॉन्सेप्ट फोन की लॉन्चिंग के दौरान फीचर का ऐलान नहीं किया है। मगर कयास लगाएं जा रहे हैं कि डिवाइस में वनप्लस 11 वाले फीचर दिए जाएंगे। वनप्लस 11 स्मार्टफोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 2K, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इसमें पावर के लिए Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 32MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट दिया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus 11 कॉन्सेप्ट कंपनी का पहला कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन नहीं है। वनप्लस ने साल 2020 में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) के दौरान OnePlus Concept One McLaren एडिशन को पेश किया था। इसकी बॉडी में लेदर का इस्तेमाल किया गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language