
Mobile World Congress (MWC) 2023 इवेंट की शुरुआत फाइनली बार्सिलोना में हो गई है। पहले दिन कई ब्रांड्स ने अपने प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। Xiaomi कंपनी ने Xiaomi 13 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें Xiaomi 13, 13 Pro और 13 Lite पेश किए गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में कई और दिलचस्प प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग देखने को मिलेगी। इसी दौरान Motorola कंपनी ने अपना Motorola Rizr Rollable Concept Phone इवेंट में पेश किया है। फोन में क्लासिक Motorola Rizr की ब्रांडिंग देखी जा सकती है। इसके अलावा, इसके डिस्प्ले में कंपनी ने कई शानदार व एक्साइटिंग फीचर्स दिए हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।
कंपनी के इस कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन का डिजाइन साल 2006 में लॉन्च हुए Motorola Rizr Z3 से प्रेरित है। इस फोन में स्लाइडिंग डिस्प्ले दिया गया था, जो कि स्लाइड होकर वर्टिकली ऊपर हो जाता है और नीचे की ओर कीपैड इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध होगा।
👀 Wow! Think I’ve found my favourite gadget at #MWC23 before it even starts. This concept rollable is really impressive and @Moto was confident enough to let us have hands-on time. Interesting to watch the road to commercialisation on this one… pic.twitter.com/EDgkWsOm1t
— Ben Wood (@benwood) February 26, 2023
नए Motorola Rizr में भी इसी तरह का डिजाइन देखने को मिला है, जिसमें ऑटोमेटिक रोलेबल डिस्प्ले मैकेनिज्म दिया गया है। Ben Wood ने ट्विटर पर इस डिवाइस का एक छोटा वीडियो शेयर किया है, जिसे MWC 2023 इवेंट के दौरान पेश किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह फोन छोटे डिस्प्ले के साथ आया है। हालांकि, रोलअप होने के बाद इसकी डिस्प्ले वर्टिकली बड़ी हो जाती है।
AndroidAuthority रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन में 5 इंच का POLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 15:9 है। हालांकि, रोलअप होने के बाद डिस्प्ले 6.5 इंच की हो जाती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 22:9 रहता है। फोन के पावर बटन पर जैसे ही डबल-टैब करेंगे, तो डिस्प्ले वर्टिकली बड़ा हो जाता है। आप अपने हिसाब से डिस्प्ले के साइज को एडजस्ट कर सकते हैं। फोन जब रोल नहीं होता, जब फोन का डिस्प्ले सेकेंडरी डिस्प्ले के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह डिस्प्ले फोन के बैक पर मिलेगा।
सेकेंडरी डिस्प्ले में ऐप्स नोटिफिकेशन, समय, तारीख व मौसम की जानकारी आदि देखी जा सकती है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। फोन का कलर मैटल-गोल्ड है, जिसके बैक पर ब्रांडिंग देखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language