03 Sep, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Moto G32 फोन का नया 8GB RAM वेरिएंट 22 मार्च को होगा लॉन्च! Flipkart पर होगी सेल

Motorola Moto G32 स्मार्टफोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ था। उस वक्त इस फोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन का एक नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में आने वाला है।

Published By: Manisha

Published: Mar 19, 2023, 03:41 PM IST

Motorola Moto G32

Story Highlights

  • Motorola Moto G32 फोन में मिलता है 50MP कैमरा
  • फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है
  • फोन की बैटरी 5000mAh की है

Motorola कंपनी ने पिछले साल अगस्त महीने में Moto G32 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। हालांकि, उस वक्त इस फोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया था। वहीं, अब कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन का एक नया वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह होगा फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट। लेटेस्ट लीक में इस फोन की लॉन्च डेट और सेल से जुड़ी जानकारी सामने आई है।

टिप्सटर Abhishek Yadav ने ट्विटर के माध्यम से Moto G32 लॉन्च की जानकारी दी है। टिप्सटर की मानें, तो कंपनी जल्द ही मोटो जी32 स्मार्टफोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने वाली है। टिप्सटर के मुताबिक यह फोन भारत में 22 मार्च 2023 को लॉन्च होगा। वहीं, इसकी सेल Flipkart पर उपलब्ध होगी।

 

Moto G32 price in India

जैसे कि हमने बताया कंपनी इस फोन को अगस्त महीने में लॉन्च कर चुकी है। कब फोन को सिंगल 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया था, जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में Mineral Grey और Satin Silver कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Moto G32 specifications

-6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले

-Snapdragon 680 प्रोसेसर

-4GB RAM

-64GB स्टोरेज

-50MP कैमरा

-16MP सेल्फी कैमरा

-5000mAh बैटरी

-33W फास्ट चार्जिंग

खूबियों की बात करें, तो फोन में 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ अभी 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language