comscore

Motorola Edge 70 फोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, पेंसिल से भी होगा पतला

Motorola Edge 70 फोन भारत में लॉन्च होने वाला है। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए फोन का लुक और फीचर्स भी कंफर्म हो गए हैं।

Published By: Manisha | Published: Dec 07, 2025, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 70 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Flipkart पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए न केवल फोन की उपलब्धता से जुड़ी जानकारी सामने आई है बल्कि फोन का लुक, कलर ऑप्शन व स्पेक्स से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। माइक्रोसाइट के मुताबिक, यह फोन तीन कलर ऑप्शन ग्रे, ग्रीन व लाइट ग्रीन शेड में दस्तक दे सकता है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन पेंसिल से भी ज्यादा पतला होने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 4500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Motorola फ्लिप फोन 2449 रुपये महीने पर होगा आपका, लपकें धमाकेदार Deal

Motorola Edge 70 India Launch

Flipkart पर Motorola Edge 70 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। फिलहाल, कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट रिवील नहीं की है। हालांकि, फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो चुकी है। इस साइट के जरिए न केवल फोन की पहली झलक सामने आई है बल्कि फोन के फीचर्स व कलर ऑप्शन की भी जानकारी सामने आ चुकी है। news और पढें: Motorola Edge 70 बड़ी बैटरी के साथ भारत में देगा दस्तक! इतनी होगी कीमत

जैसे कि हमने बताया यह फोन तीन कलर ऑप्शन में एंट्री मारेगा, जिसमें ग्रे, ग्रीन व लाइट ग्रीन शेड शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, यह फोन पेसिंल से भी पतला होने वाला है। जहां एक पेंसिल 7.00mm पतली होती है वही, यह फोन 5.99mm पतला होने वाला है। फिलहाल, यह फोन फ्लिपकार्ट पर Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है।

Motorola Edge 70 Specs

भारत से पहले यह फोन ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। इस फोन में 6.67 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इस डिस्प्ले में 4500 Nits ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होने वाला है। फोन में 12GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 3 इन 1 सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए भी इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4,800mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।