
Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लिस्ट हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई मेन फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पर यह फोन Coming soon टैग के साथ लिस्ट है। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा नहीं उठाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, हाल ही में Motorola कंपनी ने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिवील की थी। हालांकि, मोटोरोला ने यह कंफर्म नहीं किया कि इस दिन कंपनी किस फोन को लॉन्च करने जा रही है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से अब संकेत मिलते हैं कि मोटोरोला का नया फोन Motorola Edge 50 Pro हो सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। जैसे कि हमने बताया फिलहाल फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पर फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की गई है। यह फोन Coming Soon टैग के साथ लिस्ट है।
आपको बता दें, Motorola कंपनी ने हाल में प्रेस रिलीज के जरिए लॉन्च इवेंट की डेट को कंफर्म किया था। प्रेस रिलीज के मुताबिक, कंपनी 3 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च इवेंट का आयोजन करने वाली है। हालांकि, इस लॉन्च इवेंट में कौन-सा डिवाइस लॉन्च किया जाएगा इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की गई थी।
फ्लिपकार्ट लिस्टिंग से माना जा रहा है कि यह फोन Motorola Edge 50 Pro ही होगा। जैसे कि हमने बताया फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए मोटोरोला फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं फोन के फीचर्स पर।
Motorola Edge 50 Pro के कंफर्म फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 6.7 इंच pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले में 2000 nits की ब्राइटनेस मौजूद होगी। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 13MP का मैक्रो और अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल होगा। फोन में कई AI कैमरा फीचर्स भी दिए जाएंगे। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कलर ऑप्शन की जानकारी भी सामने आ चुकी है। यह फोन ग्रे, ब्लैक और पर्पल कलर ऑप्शन में दस्तक देगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फिलहाल फोन के इन्हीं फीचर्स की डिटेल्स कंफर्म हुई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language