Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 30, 2023, 03:19 PM (IST)
Motorola Edge 40 Neo पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इस अपकमिंग डिवाइस की कीमत का भी हिंट मिला है। अब इस फोन से जुड़ी एक वीडियो आई है, जिसमें इसके फर्स्ट लुक को देखा जा सकता है, लेकिन वीडियो से हैंडसेट की लॉन्च डिटेल या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। मोटोरोला ऐज 40 सीरीज के तहत Motorola Edge 40 और Motorola Edge 40 Pro को ग्लोबल मार्केट में उतार चुका है। और पढें: Motorola Edge 40 Neo फोन हो गया सस्ता, जानें नई कीमत
माय स्मार्टप्राइस ने अपनी रिपोर्ट में एक वीडियो का हवाला देते हुए बताया कि Motorola Edge 40 Neo के रियर पैनल में LED फ्लैश लाइट के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का लेंस लगा है। डिवाइस के फ्रंट में पंच-होल कैमरा है। इसके राइट साइड में पावर व वॉल्यूम बटन लगे हैं, जबकि बॉटम में स्पीकर ग्रिल, USB टाइप-सी पोर्ट और सिम कार्ड स्लॉट है। और पढें: 50MP कैमरा वाले Motorola Edge 40 Neo पर जबरदस्त डील, केवल 809 रुपये देकर लाएं घर
वहीं, यह मोबाइल फोन Black Beauty, Caneel Bay और Soothing Sea कलर ऑप्शन में आएगा। इसके अलावा, वीडियो से कोई जानकारी नहीं मिली है।
हालियां लीक्स की मानें, तो Motorola Edge 40 Neo में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें Mediatek Dimensity 1050 चिपसेट मिलेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
मोटोरोला ऐज 40 निओ की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत मिड-रेंज में रखी जा सकती है।
मोटोरोला का Moto G84 5G 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। इसकी माइक्रोसाइट Flipkart पर एक्टिव हो गई है। इससे पता चला है कि फोन POLED डिस्प्ले के साथ आएगा। डिवाइस में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। इसके अलावा, मोबाइल में 50MP का कैमरा मिलेगा। साथ ही, फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर दिए जाएंगे।