
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन भारत में लॉन्च (Motorola Edge 40 Neo India launch) हो गया है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे 25 हजार से कम की कीमत में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला एज नियो 40 नियो स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
कीमत की बात करें, तो Motorola Edge 40 Neo फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के साथ इसे 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है, जिसे लॉन्च ऑफर के तहत 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जिसके बाद इन वेरिएंट्स को क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Fall in love with the #motorolaedge40 in Pantone™ Black Beauty for sleek durability or Pantone™ Caneel Bay for vibrant vegan leather. Sale starts 28th Sept.,7PM starting at special festive pricing at just Rs 20,999 on @flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW & at top retail stores.
— Motorola India (@motorolaindia) September 21, 2023
मोटोरोला के इस फोन की सेल 28 सितंबर शाम 7 बजे से शुरू होगी। इस फोन को Flipkart और Motorola के ऑफिशियल साइट के जरिए खरीदा जा सकता है। इस फोन में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जो हैं- Caneel Bay, Soothing Sea और Black Beauty।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मोटोराल के इस फोन में 6.55 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7030 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB और 12GB RAM ऑप्शन मिलता है। वहीं, स्टोरेज में 128GB और 256GB के ऑप्शन शामिल हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें नाइट विजन सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 36 घंटे तक की यूसेज प्रोवाइड करता है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है। वहीं, फोन का डायमेंशन 159.63 x 71.99 x 7.79mm और वजन 170 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language