
Reliance Jio के अपकमिंग 5G स्मार्टफोन JioPhone 5G की लाइव इमेज लीक हुई है। इस हैंड्स-ऑन इमेज में फोन के रियर और बैक पैनल को देखा जा सकता है। साथ ही, फोन के कैमरा फीचर्स की डिटेल भी सामने आई है। पहले भी रिलायंज जियो फोन 5G को लेकर कई बार लीक सामने आ चुकी हैं। हालांकि, फोन के फीचर्स के बारे में ज्यादा जानकारियां पहले नहीं आई थी। लीक हैंड्स-ऑन इमेज में फोन के मुख्य फीचर्स भी सामने आए हैं।
एक ट्विटर यूजर ने JioPhone 5G की लाइव इमेज शेयर करते हुए कहा कि इसे इस साल दिवाली और न्यू ईयर के बीच में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 10,000 रुपये हो सकती है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें Unisoc 5G या MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिनमें 13MP का प्राइमरी और 2MP का सेकेंडरी कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिल सकता है।
Exclusive!!🔥Here’s a sneak-peek at the upcoming unreleased JioPhone 5G.
The phone is expected to release between Diwali and New Year. The expected price is under ₹10k.
Not much specs known but possibly a Unisoc 5G or a Dimensity 700 processor.
13+2MP Rear
5MP Front camera. pic.twitter.com/bzRRIH8Sdn— Arpit ‘Satya Prakash’ Patel (@ArpitNahiMila) June 22, 2023
जियोफोन 5G के लाइव इमेज में इसके बैक पैनल में प्लास्टिक बॉडी देखी जा सकती है। वहीं, फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन का लुक और डिजाइन अन्य ब्रांड्स के बजट फोन की तरह दिख रहा है। इसके अलावा शेयर किए गए एक इमेज में Jio5G नेटवर्क दिख रहा है, जिसमें डाउनलोडिंग स्पीड 470Mbps और अपलोडिंग स्पीड 34Mbps दर्ज है।
JioPhone 5G के बारे में पहले आई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD IPS डिस्प्ले मिलेगा, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। जियो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर के साथ आ सकता है, जिसमें 4GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एकस्पेंड किया जा सकेगा।
JioPhone 5G में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। जियो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड PragatiOS पर काम कर सकता है। इस फोन में Jio के एक्सक्लूसिव ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language