Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 04, 2025, 01:52 PM (IST)
itel Zeno 10 भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस हैंडसेट को खासतौर पर Gen Z कस्टमर्स के लिए लाया जा रहा है। इसमें Dynamic Bar के साथ मेमोरी फ्यूजन तकनीक मिलेगी, जिससे रैम को एक्सपेंड किया जा सकेगा। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी 8MP का कैमरा मिलेगा। आइए नीचे जानते हैं नए डिवाइस की संभावित कीमत, लॉन्च डेट और मिलने वाले फीचर्स… और पढें: itel Zeno 10 फोन 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, दाम 6000 से कम
स्मार्टफोन ब्रांड आइटेल के मुताबिक, अपकमिंग itel Zeno 10 फोन को 9 जनवरी 2025 के दिन लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के तुरंत बाद फोन की सेल शुरू हो जाएगी और इसे Amazon से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 6 हजार के आसपास रखी जा सकती है। इसमें Dynamic Bar मिलेगा।
itel Zeno 10 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें Memory Fusion टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जिससे डिवाइस की रैम को 8GB तक बढ़ाया जा सकेगा। इस हैंडसेट में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी। इसे यूएसबी टाईप-सी पोर्ट से चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए मोबाइल फोन में 8MP का एआई डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा, जबकि सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। इसको पोट्रेट, HDR, वाइड, स्लो-मोशन, वाइड और AR शॉट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
आइटेल का नया स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और डुअल सिम स्लॉट जैसे स्पेक्स मिलेंगे।
बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी आइटेल ने पिछले साल अप्रैल में itel S24 को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस हैंडसेट में MediaTek Helio G91 चिपसेट और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए 108MP का कैमरा मिलता है।
आइटेल एस24 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें Android 14 बेस्ड ओएस का सपोर्ट मिलता है।