comscore

itel S24 फोन 108MP कैमरे के साथ भारत में होगा लॉन्च, डेट हुई कंफर्म

Itel S24 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 10 हजार से कम की रेंज में पेश किया जा सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 108MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इस फोन की खरीद के साथ कंपनी iTel Icon स्मार्टवॉच फ्री देगी।

Published By: Manisha | Published: Apr 22, 2024, 01:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • itel S24 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म
  • फोन की खरीद पर फ्री मिलेगी स्मार्टवॉच
  • फोन के साथ itel T11 Pro TWS भी होगा लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel S24 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। इस फोन के साथ कंपनी itel T11 Pro TWS को भी पेश करने वाली है। इन दोनों ही डिवाइस को आप भारत में Amazon के जरिए खरीद सकेंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स भी रिवील कर दी है। यह फोन 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया जाएगा। इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल दिया जाएगा। इसके साथ फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा यह बजट रेंज का फोन। news और पढें: Realme Narzo 90 Series 5G: जल्द होने वाली है भारत में धमाकेदार लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री

itel S24 India launch Date

Amazon India पर itel S24 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए अब कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 23 अप्रैल यानी कल भारत में दस्तक देगा। इसके साथ कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज भी रिवील कर दी है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। अमेजन पर इस फोन की कीमत XX99 के साथ लिस्ट है। अमेजन लिस्टिंग के साथ फोन के साथ मिलने वाले ऑफर की डिटेल्स भी रिवील की गई है। इस फोन को खरीदने वाले 500 ग्राहकों को iTel Icon स्मार्टवॉच फ्री मिलेगी। news और पढें: OnePlus 13 पर 4000 रुपये का डिस्काउंट, मिलेंगे 6000mAh बैटरी व 100W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स

itel S24 Specifications

अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। जैसे कि हमने बताया itel S24 फोन में कलर चेंजिंग बैक पैनल मिलेगा। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का होगा। इसकी ब्राइटनेस 480nits की होगी। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में पंच-होल कटआउट मौजूद होगा। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Helio G91 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB RAM (वर्चुअल रैम) व 128GB स्टोरेज मौजूद होगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। वहीं, दूसरे सेंसर की डिटेल्स अभी रिवील नहीं की गई है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जाएगा। ऑडियो के लिए इसमें डुअल-स्पीकर सेटअप मौजूद होगा, जिसमें DTS ऑडियो सपोर्ट शामिल होगा।

itel T11 Pro TWS लॉन्च

itel T11 Pro TWS की बात करें, तो यह 13mm ड्राइवर्स के साथ आएगा। इसमें ENC (environmental noise cancellation) सपोर्ट दिया जाएगा। ये बड्स सिंगल चार्ज पर 42 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। इनमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद होगा। साथ ही पानी से बचाव के लिए यह IPX5 रेटिंग के साथ आएंगे।