comscore

itel लेकर आया सस्ता स्मार्टफोन, तगड़ी बैटरी के साथ मिलेंगे AI फीचर

Itel A90 4G स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया गया है। इस फोन का प्राइस बजट रेंज में रखा गया है। इसमें Dynamic Bar और 5000एमएएच बैटरी जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: May 14, 2025, 03:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

itel A90 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का 4G डिवाइस है। इसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसकी USP की बात करें, तो इसमें आईफोन के डायनेमिक आइसलैंड की तरह काम करने वाला Dynamic Bar मिलता है। इसमें हाइपर सेंसिटिव टच मिलता है, जिससे यूजर्स डिवाइस को घीले हाथों से चला सकते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में फास्ट चार्जिंग से लैस 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

itel A90: स्पेसिफिकेशन

itel A90 में Android 14 बेस्ड itel OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इस डिवाइस में 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और रेजलूशन 720*1612 पिक्सल है। बेहतर वर्किंग के लिए मोबाइल फओन में UNISOC T7100 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4 जीबी रैम मिलती है।

आइटेल का यह स्मार्टफोन Ip54 की रेटिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि यह वॉटर और डस्ट प्रूफ है। इसमें डायनेमिक बार मिलता है। इसके साथ फोन में Aivana 2.0, चैटजीपीटी और AI फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इस मोबाइल के रियर में 13MP का कैमरा मिलता है, जबकि इस फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एचडीआर मोड, प्रो मोड से लेकर फिल्टर तक मिलते हैं। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। इसको 15 वॉट फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से स्मार्टफोन में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

कीमत

आइटेल ए90 स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इस हैंडसेट के 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6499 रुपये है। इसका 128GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये में मिल रहा है। इस पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट स्कीम मिल रही है, जो 100 दिन तक वैध रहेगी।

itel A95 5G की डिटेल

आपको बता दें कि आईटेल ने पिछले महीने यानी अप्रैल में itel A95 5G फोन को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 9,599 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिप और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी बैटरी 5000mAh की है।