
iQOO Neo 10R की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस स्मार्टफोन की माइक्रो साइट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India पर लाइव हो गई है। इससे हैंडसेट में मिलने वाले प्रोसेसर का पता चला है। इससे पहले अपकमिंग फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स व लीक्स सामने आई थी, जिनसे संभावित कीमत, लॉन्चिंग और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता चला।
फोन एरिना ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि आइक्यू निओ सीरीज में जुड़ने वाला नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R की चिपसेट रिवील कर दी गई है। इस डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा।
इस स्मार्टफोन के बैक-पैनल का डिजाइन चीन में पिछले साल लॉन्च हुए आइक्यू निओ 10 (iQOO Neo10) से मिलता है। इसको आइक्यू जेड9 टर्बो लॉन्ग बैटरी लाइफ एडिशन वाला ब्लू कलर दिया गया है। इसके अलावा, डिवाइस से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो आइक्यू का नया स्मार्टफोन निओ 10आर डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा, जो OIS से लैस होगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा। घंटो काम करने के लिए हैंडसेट में 6400mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
आइक्यू के मोबाइल फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करेगा।
माइक्रो साइट को देखने से पता चलता है कि iQOO Neo 10R को ‘Coming Soon’ टैग लाइन के साथ टीज किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मार्टफोन को फरवरी की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 30 से 35 हजार के बीच होगी। हालांकि, अभी तक फोन की असल लॉन्चिंग से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language