17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10R 5G के स्पेसिफिकेशन हुए लीक, कीमत और लॉन्च डिटेल भी आई सामने

IQOO Neo 10R 5G के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। इस अपकमिंग हैंडसेट की लॉन्च टाइमलाइन और प्राइसिंग डिटेल भी सामने आई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 21, 2025, 09:53 AM IST

iQOO Neo9 Pro 5G Neww (3)

iQOO ने कुछ महीने पहले iQOO Neo 10 सीरीज को चीन में पेश किया था। इस लाइनअप में iQOO Neo 10 और iQOO Neo 10 Pro को जोड़ा गया। अब खबर है कि कंपनी इस लाइनअप के नए मॉडल iQOO Neo 10R 5G को जोड़ने की योजना बना रही है, जिसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए है। साथ ही, लॉन्चिंग से जुड़ी डिटेल भी मिली है। आइए जानते हैं…

कब होगा लॉन्च और कितनी होगी कीमत

टिप्स्टर पारस गुगलानी के मुताबिक, iQOO Neo 10R 5G स्मार्टफोन को अगले महीने यानी फरवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। इस हैंडसेट की इंडियन मार्केट में कीमत 30 हजार से कम होगी। इसका मुकाबला Xiaomi, OPPO, POCO, Realme और Samsung जैसे ब्रांड के डिवाइस से होगा।

कैसे होंगे स्पेसिफिकेशन्स

अब फीचर्स की बात करें, तो आइक्यू के अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। बेहतर फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। यह हैंडसेट Android 15 पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए कंपनी आइक्यू निओ 10आर में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 50MP का Sony LYT-600 लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जाएगा। इसे Blue White Slice और Lunar Titanium कलर ऑप्शन में उतारने की उम्मीद है।

TRENDING NOW

पिछले साल लॉन्च किया यह फोन

आखिर में बताते चलें कि आइक्यू ने दिसंबर 2024 में iQOO 13 5G को लॉन्च किया था। यह कंपनी का फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन है। इस हैंडसेट की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 6.82 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिप के साथ Android 15 पर काम करने वाला FunTouch OS 15 दिया गया है। इसके अलावा, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language