
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 13, 2025, 01:04 PM (IST)
iQOO Neo 10 फोन भारत में 26 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दिया है। फीचर्स के साथ अब कंपनी ने फोन के प्राइस रेंज से भी पर्दा उठा दिया है। बात दें, यह iQOO Neo 10 सीरीज का दूसरा फोन होने वाला है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत iQOO Neo 10R फोन लेकर आ चुकी है। कंपनी ने अपकमिंग फोन को लेकर टीज किया है कि यह इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा, जिसका AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियन है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: 30 हजार से कम में खरीदें गेमिंग फोन, मक्खन जैसा मिलेगा डिस्प्ले
iQOO India अपने ऑफिशियल X हैंडल पर iQOO Neo 10 से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर रहा है। लेटेस्ट पोस्ट में कंपनी ने फोन का प्राइस रेंज से पर्दा उठाया है। इस फोन की कीमत 35,000 रुपये के अंदर होगी। साथ की कंपनी ने कहा है कि यह फोन इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा। पोस्ट के मुताबिक, आइकू नियो 10 का AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियन है। आपको बता दें, कंपनी ने iQOO Neo 9 Pro फोन को 35,999 रुपये की कीमत में पेश किया था। और पढें: Best 7000mAh battery Phones: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म, सस्ते में खरीदें 7000mAh जंबो बैटरी वाले 5G फोन
Blazing fast. Unbelievably powerful. ⚡🔥
और पढें: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाले iQOO फोन पर Classy Deal, 1610 पर मंथ देकर बनाएं अपना
With an AnTuTu score of 2.42Mn+*, the #iQOONeo10 is built to leave limits in the dust. 🏎️
Powered by Dual-Chip Performance, it delivers ultra-smooth gaming, lightning-fast response, and unstoppable speed. 🎮💪
Launching 26th May.… pic.twitter.com/yVFmmNTwBM
— iQOO India (@IqooInd) May 12, 2025
इसके अलावा, कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। यह फोन डुअल चिप प्रोसेसर से लैस होगा, जोकि अल्ट्रा-स्मूथ गेमिंग प्रोवाइड करेगा।
सिर्फ इतनी ही नहीं बल्कि कंपनी ने फोन से जुड़ी कई डिटेल्स रिवील कर दी है। यह फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल के साथ आएगा। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें LED फ्लैश को जगह दी जाएगी। इसके अलावा, फोन 7000mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में Q! चिप भी दी जाएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश होगा।