28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO Neo 10 की कीमत हुई टीज, फोन 7000mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक

IQOO Neo 10 फोन भारत में 26 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन की प्राइस रेंज ऑफिशियली कंफर्म हो गई है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: May 13, 2025, 01:04 PM IST

iQOO Neo 10 (2)

iQOO Neo 10 फोन भारत में 26 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन से जुड़ी डिटेल्स रिवील करना शुरू कर दिया है। फीचर्स के साथ अब कंपनी ने फोन के प्राइस रेंज से भी पर्दा उठा दिया है। बात दें, यह iQOO Neo 10 सीरीज का दूसरा फोन होने वाला है। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत iQOO Neo 10R फोन लेकर आ चुकी है। कंपनी ने अपकमिंग फोन को लेकर टीज किया है कि यह इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा, जिसका AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियन है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।

iQOO India अपने ऑफिशियल X हैंडल पर iQOO Neo 10 से जुड़ी डिटेल्स रिवील कर रहा है। लेटेस्ट पोस्ट में कंपनी ने फोन का प्राइस रेंज से पर्दा उठाया है। इस फोन की कीमत 35,000 रुपये के अंदर होगी। साथ की कंपनी ने कहा है कि यह फोन इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन होगा। पोस्ट के मुताबिक, आइकू नियो 10 का AnTuTu स्कोर 2.42 मिलियन है। आपको बता दें, कंपनी ने iQOO Neo 9 Pro फोन को 35,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।


इसके अलावा, कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। यह फोन डुअल चिप प्रोसेसर से लैस होगा, जोकि अल्ट्रा-स्मूथ गेमिंग प्रोवाइड करेगा।

TRENDING NOW

iQOO Neo 10: Specs

सिर्फ इतनी ही नहीं बल्कि कंपनी ने फोन से जुड़ी कई डिटेल्स रिवील कर दी है। यह फोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल बैक पैनल के साथ आएगा। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा, जिसमें LED फ्लैश को जगह दी जाएगी। इसके अलावा, फोन 7000mAh बैटरी से लैस होगा, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। यह फोन Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में Q! चिप भी दी जाएगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन में पेश होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language