18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO 13 फोन Snapdragon 8 Elite चिप और 6150mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन

IQOO 13 फोन फाइनली लॉन्च हो गया है। फोन में Qualcomm का लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Oct 30, 2024, 04:20 PM IST

iQOO 13

iQOO 13 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे पिछले साल लॉन्च हुए iQOO 12 के अपग्रेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.82 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6,150mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

iQOO 13 specifications, features

फीचर्स की बात करें, तो iQOO 13 में 6.82 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है, जिसके साथ 1800 nits की ब्राइटनेस मौजूद है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में इन-हाउस Q2 गेमिंग चिप दी गई है। इसके साथ फोन में आपको 16GB RAM व 1TB स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 50MP का Samsung S5KJN1 अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का ही Sony IMX816 टेलीफोटो सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा मॉड्यूल के पास Energy Halo LED दी गई है। फोन की बैटरी 6,150mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट सपोर्ट मिलता है।

TRENDING NOW

iQOO 13 price

iQOO 13 फोन चीन में लॉन्च हुआ है। फोन की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) है। यह दाम फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन में कंपनी ने Black (Track Edition), green (Isle of Man), grey (Nado Ash) और white (Legendary Edition) कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language