
iQOO 12 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। अब यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में अगले महीने यानी दिसंबर में लॉन्च होने वाला है। हालांकि, ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इस फोन का प्रोसेसर रिवील कर दिया है। इसके साथ ही डिस्प्ले से जुड़ा अपडेट भी दिया गया है, लेकिन अभी तक हैंडसेट के अन्य फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है और न ही स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी दी गई है।
Amazon India पर एक्टिव माइक्रोसाइट के अनुसार, iQOO 12 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ पेश किया जाएगा। यह चिप डिवाइस की परफॉर्मेंस को 30 गुना बढ़ा देगी। इससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
माइक्रोसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, आइकू 12 में 144FPS गेम फ्रेम वाला बड़ा कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में वेपर चेंबर का सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, साइट से फोन के अन्य फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय बाजार में आइकू 12 के ग्लोबल वेरिएंट को उतारा जा सकता है। यदि यह बात सही होती है, तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64MP का टेलीफोटो लेंस और दो 50MP के सेंसर होंगे। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा।
आइकू 12 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलेंगे।
आइकू 12 स्मार्टफोन 12 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है। अब तक सामने आई लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
बता दें कि स्मार्टफोन मेकर आइकू ने पिछले साल दिसंबर में iQOO 11 को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है। इस डिवाइस में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 2K रेजलूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language