07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iQOO 12 Anniversary Edition जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी हर डिटेल

IQOO 12 Anniversary Edition से जल्द पर्दा उठने वाला है। इस स्मार्टफोन को आइक्यू के भारत में 4 साल पूरे होने की खुशी में पेश किया जाएगा। बता दें कि इस स्मार्टफोन दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 28, 2024, 06:53 PM IST

iQOO 12 (2)

Story Highlights

  • iQOO 12 Anniversary Edition आने वाला है
  • इसे कंपनी के 4 साल पूरे होने की खुशी में पेश किया जाएगा
  • इस स्मार्टफोन दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था

iQOO 12 Anniversary Edition जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्पेशल वेरिएंट को खासतौर पर कंपनी के भारत में 4 साल पूरे होने की खुशी में पेश किया जाएगा। इस एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले फीचर्स ही मिलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन ब्रांड आइक्यू ने इस फ्लैगशिप डिवाइस को पिछले साल भारत में पेश किया था।

चार साल का हुआ iQOO

स्मार्टफोन कंपनी आइक्यू भारत में चार साल पूरे करने वाली है। इस अवसर पर कंपनी के सीईओ निपुण मौर्य ने सोशल मीडिया चैनल iQOO 12 Anniversary Edition लॉन्च करने की धोषणा की है, लेकिन उन्होंने अभी तक इस एडिशन की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों इस स्पेशल एडिशन की डेट अनाउंस की जाएगी।

एडिशन का कलर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो iQOO 12 Anniversary Edition लाल रंग में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जो इस समय चीन में बिक रहा है। आपको बता दें कि इस समय आइक्यू 12 फोन Legend और Alpha कलर वेरिएंट में अवेलेबल है।

ऐसे हैं स्मार्टफोन के फीचर्स

आइक्यू 12 लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2800 × 1260 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon® 8+ Gen 3 प्रोसेसर, 16GB तक रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें बेहतर गेमिंग के लिए सुपर कम्प्यूटिंग चिप- Q1 मिलती है।

कैमरा

आइक्यू 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस है। जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में 100X डिजिटल जूम, पोट्रेट, नाइट और एचडीआर जैसे कैमरा मोड्स भी दिए गए हैं।

बैटरी

आइक्यू का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक भी मिलता है।

TRENDING NOW

कितनी है कीमत

आइक्यू ने iQOO 12 की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon India से खरीदा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language